Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. GYM में अगर Aura बनाना है तो फिर भाई के दिए टिप्स को फॉलो करें, देखें वायरल Video

GYM में अगर Aura बनाना है तो फिर भाई के दिए टिप्स को फॉलो करें, देखें वायरल Video

एक बंदे ने बड़ा ही मजेदार वीडियो बनाया है जो अभी वायरल हो रहा है और उस वीडियो को देखने के बाद लोग भी मजे लेते हुए फनी कमेंट कर रहे हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 30, 2025 04:35 pm IST, Updated : Oct 30, 2025 05:20 pm IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : IG/HAHAWITHAKASH वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां आप जब भी जाएंगे, आपको कंटेंट की भरमार देखने को मिलेगी क्योंकि सोशल मीडिया का यूज करोड़ों लोग करते हैं और उसमें से कई सारे लोग कंटेंट बनाकर पोस्ट भी करते है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर उस दौरान कई सारे पोस्ट आपकी फीड पर आते होंगे और साथ में वायरल वीडियो और फोटो भी दिखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो बड़ा ही मजेदार है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में उसने ऐसा क्या बताया कि वायरल हो गया।

वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में बंदा जिम वाला बैग दिखाता है और बोलता है कि कुछ लोग जिम में यूनिक दिखने के लिए ये वाला बैग लेकर जाते हैं और उसमें ऐसा बोतल डालते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है क्योंकि जिम में सभी लोग ऐसा ही बैग लेकर आते हैं तो इससे आपको Aura नहीं बनेगा। इसके बाद वो एक ब्रांड का थैला दिखाता है जिसमें उसने कभी सामान खरीदा था। वो बोलता है कि आपको ऐसे थैले में एक पानी की बोतल(कोल्ड ड्रिंक वाली) और दो मौसंबी रखने हैं। इसके बाद आपका Aura बन जाएगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर hahawithakash नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बैग बहुत अच्छा लगा, क्या आप लिंक दे सकते हो। दूसरे यूजर ने लिखा- लोटा लेकर जा सकते हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- प्रीमियम Aura के लिए बिसलेरी की बोतल लेकर जाइए। एक अन्य यूजर ने लिखा- मौसंबी महंगा आता है तो केला लेकर जा सकते हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ये इंसान है या चुडै़ल का भाई! लड़के का लचीला शरीर देख आप भी दंग हो जाएंगे, लोगों ने भी दिया रिएक्शन

वाह दीदी वाह दिल खुश कर दिया! लड़की ने कार वाले से लिया गजब का बदला, Video वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement