Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पहाड़ और झरनों के बीच रफ्तार भरती दिखी भारतीय रेल, मनमोहक Video शेयर कर रेलवे ने दिखाया अपना सुहाना सफर

पहाड़ और झरनों के बीच रफ्तार भरती दिखी भारतीय रेल, मनमोहक Video शेयर कर रेलवे ने दिखाया अपना सुहाना सफर

भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रेन को कभी पहाड़ों के बीच से तो कभी झरनों के बगल से गुजरते हुए देखा जा सकता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 02, 2024 23:29 IST, Updated : Jul 02, 2024 23:29 IST
झरनों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA झरनों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्क में से एक है। हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और अगर रेल ना हो तो हमारा देश थम जाएगा। भारतीय रेल देश के तमाम दूर-दराज क्षेत्रों को एक दूसरे से जोड़ता है। पहाड़, मैदान, जंगल समेत देश के हर कोने-कोने को जोड़ता है। इन जगहों में कई बार हमें सफर के दौरान खूबसूरत जगहें देखने को भी मिलते हैं। चाहे कोई भी मौसम हो भारतीय रेल कभी नहीं थमती। बारिश हो या कड़ाके की ठंड हर मौसम में रेलगाड़ी लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती है। 

जन्नत के बीच से गुजरती भारतीय रेल

भारतीय रेल कभी-कभी तो हमें देश के उन खूबसूरत जगहों को दीदार कराती है जिन्हें देखने के बाद हमारा मन खुश हो जाता है। ऐसे ही कुछ जगहों से भारतीय रेल के गुजरते वक्त का वीडियो रेलवे ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि हमारे देश में वाकई में बहुत सारी जगहों पर जन्नत है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय रेल कभी खूबसूरत पहाड़ियों से तो कभी झरनों के बीच तो कभी ब्रिज पर अपनी रफ्तार भर रही है। वीडियो में कहीं झरना दिखाई दे रहा है तो कहीं ऊंचे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही है तो कहीं ट्रेन पहाड़ों को काटकर बनाए गए गुफा में जाती हुई दिख रही है। 

वीडियो देख लोगों ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया

इस जन्नत भरी जगहों पर सैर कराने वाले वीडियो को भारतीय रेलवे ने शेयर करते हुए लिखा है- "भारतीय रेलवे के साथ खूबसूरत यात्रा पर निकलें, जहां राजसी पहाड़ और प्रकृति की सुंदरता के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।" वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग ऐसे खूबसूरत नजारे को शेयर करने के लिए भारतीय रेलवे को थैंक्यू बोल रहे हैं तो कई लोग रेलवे पर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने ऐसे ही तंज कसते हुए लिखा- झरने देखने के लिए दूर क्यों जाना, बारिश के दिनों में ट्रेन की छतों से रोज झरने देखने को मिल ही जाते हैं। दूसरे ने लिखा- भारतीय रेलवे को एक रील उसकी खराब और घटिया स्थिति पर भी बनाना चाहिए। यकीन मानिए खूब वायरल होगी।

ये भी पढ़ें:

दुबई में डॉली चायवाला से टकराएं ऐसे लोग कि नाचने पर कर दिया मजबूर, देखें ये Viral Video

सिर पर पानी की टंकी रख डांस करती महिला का Video वायरल, लोग बोले- वाह! भाभी जी आपमें तो टैलेंट कूट-कूटकर भरा है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement