Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चीज एक फायदे अनेक, शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट, Video देख लोगों ने पूछा - स्कूटी है या चलता फिरता Toilet

चीज एक फायदे अनेक, शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट, Video देख लोगों ने पूछा - स्कूटी है या चलता फिरता Toilet

एक टू व्हीलर चालक को आखिर ऐसे जुगाड़ की जरूरत पड़ी ही क्यों? आप भी देखिए ये वीडियो और जरा सोचिए कि क्या वाकई ये जुगाड़ किसी काम का है या नहीं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 16, 2024 17:46 IST, Updated : Jun 16, 2024 17:46 IST
शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट

अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपने इन दिनों एक बात पर गौर किया होगा। जब भी किसी जुगाड़ वाला वीडियो या फिर कोई अनोखे काम का वीडियो वायरल होता है तो लोग एक कैप्शन का इस्तेमाल खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं और वह है- 'इंडिया इज नॉट पर बिगनर्स।' ऐसा ही एक और जुगाड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदे ने अपने टू व्हीलर में ही टॉयलेट की सीट बैठा दी। अब इस वीडियो को जो भी देख रहा है उसके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर भाई साहब ऐसी जुगाड़ की जरूरत पड़ी ही क्यों? इसलिए इस वीडियो को आप भी देखिए और बताइए कि आखिर शख्स ने क्या सोचकर ऐसा किया होगा। 

स्कूटी को बना दिया चलता फिरता Toilet

इस वीडियो को @aryantyagivlogs नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो पर अगर आपकी नजर पड़ेगी तो आप पहली नजर में टू व्हीलर को देखने के बाद यकीनन उसे दोबारा जरूर देखेंगे, ताकि आपको अपनी आंखों को यह यकीन दिला पाएं कि जो कुछ भी आप देख रहे हैं, वह बिल्कुल सत्य है। दरअसल, वीडियो में एक स्कूटी देखी जा सकती है, जिसमें स्कूटी की सीट की जगह एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगाई गई है। अब यह जुगाड़ किस काम का है ये राम ही जानें।

नहीं देखा होगा ऐसा टॉयलेट

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि इस गाड़ी का चालक स्कूटी के पास आता है और पहले वह अपने रिमोट से उसे स्टार्ट करता है। फिर वह गाड़ी का एक्सीलेटर घुमाता है। एक्सीलेटर के घुमाते ही सीट में पानी फ्लश होते दिखाई देता है फिर वह टॉयलेट की ही सीट पर बैठ कर गाड़ी चलाते हुए चला जाता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'स्कूटी नहीं ये टॉयलेट है।' वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वहीं, तमाम लोग इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

रेड लाइट पर बिगड़ा बैलेंस, स्कूटी रोकते-रोकते नाले में जा गिरी लड़की, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

स्कूटी चलाना बच्चों का खेल, छोटे उस्ताद ने दोस्तों को बैठाकर दौड़ाई पापा की गाड़ी, देखें ये Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement