Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. McDonald में नकली बिल दिखाकर बंदे ने 5 बार खाया मुफ्त खाना, Video देख यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

McDonald में नकली बिल दिखाकर बंदे ने 5 बार खाया मुफ्त खाना, Video देख यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

McDonalds Hack Trick: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बताया है कि, कैसे McDonald में नकली बिल दिखाकर उसने 5 बार फ्री में खाना लिया और वहीं बैठकर खाया। अब इस वीडियो पर नेटिजन्स के बीच बहस छिड़ गई है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 13, 2025 01:16 pm IST, Updated : Sep 13, 2025 01:16 pm IST
McDonalds hack trick, McDonalds hack, McDonalds free food, McDonalds free food hack, McDonalds happy- India TV Hindi
Image Source : IG/@_ANURAGRAJPUT McDonald में मील एन्जॉय करता शख्स।

McDonalds Hack Trick: आज के समय में लोगों को McDonald जैसे अन्य कई ब्रांड्स में जाकर अपना मील एन्जॉय करना बेहद पसंद आने लगा है। यही वजह है कि, वीकेंड हो या और कोई हॉलिडे इन ब्रांड्स के आउटलेट्स में भयंकर भीड़ नजर आने लगी है। इन जगहों पर जाकर लोग अनाप—शनाप पैसा भी खर्च कर देते हैं। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि McDonald जैसे फेमस ब्रांड के स्टोर में फ्री खाना खाया जा सकता है ? अगर, आपने नहीं भी सोचा है तो बता दें कि ऐसा ही एक कारनामा कर दिया है इंस्टाग्राम के कंटेंट क्रिएटर ने। दावा करते हुए उसने व्लॉग में बताया कि, स्टोर में उसने नकली बिल दिखाकर एक नहीं—दो नहीं—तीन नहीं बल्कि, 5 बार फ्री खाना लिया और वहीं बैठकर खाया। इस दौरान न तो कंपनी ने उसे पकड़ा और न ही पैसे मांगे। हालांकि, कुछ यूजर्स ने युवक की इस हरकत पर उसे जमकर फटकार भी लगाई तो वहीं, कई लोग उसके समर्थन में भी आए। 

क्या मिल सकता है फ्री खाना ?

इंस्टाग्राम पर @_anuragrajput नामक अकाउंडट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में शख्स कहता है— 'आज मैं देखूंगा कि, नकली बिल दिखाकर मैं McDonald में कितनी बार खा सकता हूं।' इसके बाद शख्स ने जो लोग खाकर जा चुके थे उनकी टेबल पर पड़ी जूठन के बीच में बिल उठा कलेक्ट कर लिए। फिर वही बिल दिखाकर उसने स्टाफ से कंप्लेंट कर दी कि उसका खाना अब तक नहीं आया। इसके बाद स्टाफ ने उसे सॉरी सर बोलकर ऑर्डर दे दिया। इतना होने के बाद शख्स ने काउंटर पर स्टाफ चेंज होने का इंतजार किया और फिर यही ट्रिक अपनाकर कई बार फ्री में खाना लिया। 

यूजर्स के बीच छिड़ी बहस 

इस वीडियो पर यूजर्स की मिली—जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इस वीडियो को 32 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 400 से ज्यादा लोगों ने इस कमेंट किया है। वीडियो पर कुछ लोगों ने युवक की तारीफ की तो वहीं, कई लोगों ने युवक को इस हरकत के लिए फटकार लगाई। समर्थन में आए यूजर्स में एक ने लिखा ​कि, 'अब कौन—कौन जा रहा है ऐसे करने?' दूसरे ने लिखा कि, 'भाई तेरा चैनल सब्सक्राइब करुंगा क्योंकि मैं फायदे में रहूंगा।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'वीडियो देखने के बाद मैकडॉनल्ड ने ऑर्डर देने के बाद बिल फाड़ना शुरू कर दिया।' वहीं, एक नाखुश यूजर ने लिखा कि, 'नई जनरेशन कितनी सस्ती है।' दूसरे ने लिखा कि, 'आमतौर पर हमारे पास बिल के ऊपर एक कोड होता है और एक मॉनिटर होता है जो आगामी ऑर्डर दिखाता है।' तीसरे ने लिखा ​कि, 'इसे फ्री का नहीं हराम का खाना कहते हैं।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा कुछ नहीं होता है, वे सिस्टम में वितरित के रूप में चिह्नित करते हैं। ऐसा करने का प्रयास न करें।'  

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

यह भी पढ़ें 
iPhone 17 पर बने ये 10 Viral Memes देख पेट पकड़कर हंसेंगे आप, सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर ले रहे मजे
iPhone और Samsung के मोबाइल 2050 में कैसे दिखेंगे, लेटेस्ट डिजाइन का मजेदार Video देख मौज आ जाएगी
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement