Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: बीच समंदर भयानक लहरों के बीच फंस गई पर्यटकों से भरी नाव, अचानक बोट के हो गए दो टुकड़े

VIDEO: बीच समंदर भयानक लहरों के बीच फंस गई पर्यटकों से भरी नाव, अचानक बोट के हो गए दो टुकड़े

एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक नाव समुद्र के भयानक लहरों के बीच पंस गई। जिसके बाद समुद्र में उठ रहे खतरनाक लहरों ने नाव के टुकड़े कर दिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: May 03, 2024 23:54 IST
बीच समंदर में पलटी नाव- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बीच समंदर में पलटी नाव

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिलहाल, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। इस भयानक वीडियो को लोग खूब श्यर कर रहे हैं। वीडियो संदर का है। जिसमें एक नाव पर कुछ पर्यटक सवार हैं। अचानक से बीच समंदर में पर्यटकों का सामना भयानक लहरों से हो जाता है। कुछ देर बाद ही पर्यटकों से भरी नाव टूटकर बिखर जाती है। 

ऊंची लहरों के बीच पलट गई नाव

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ टूरिस्ट समुद्र की सैर करने के लिए निकले हुए हैं। टूरिस्ट समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद ही उन्हें समुद्र की खतरनाक लहरों का सामना करना पड़ जाता है। लहरें इतनी खतरनाक थीं कि अचानक से नाव दुर्घटना का शिकार हो जाती है और उसके दो टुकड़े हो जाते हैं। नाव में लगभग 15 से 20 लोग सवार थे और वे सभी नाव के डूबने के बाद समंदर में तैरते हुए नजर आते हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर laughtercolours नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और इसे लाइक किया है। इस खतरनाक मंजर को देखने के बाद लोग चिंतित हो गए और नाव पर सवार लोगों की सलामती के लिए दुआ करने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "आशा है कि वे सभी जीवित और सुरक्षित होंगे" दूसरे ने लिखा- "मैं नहीं जाऊंगी और जो बची कुची ख्वाहिश थी रिवर राफ्टिंग कि वह भी डगमगा गई है।" 

ये भी पढ़ें:

आमिर खान और कपिल शर्मा के वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस ने लोगों को दी यह बड़ी सीख, देखें ये Video

Video: मुर्गे और लड़की के बीच हुई जबरदस्त फाइट, गुस्से से लाल युवती ने पक्षी को बेरहमी से पटक-पटक कर मारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement