Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता से रांची आ रही बस में लाखों की डकैती, अपराधियों ने यात्री को चाकू भी मारा

कोलकाता से रांची आ रही बस में लाखों की डकैती, अपराधियों ने यात्री को चाकू भी मारा

अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम नामक यात्री से लूटपाट की। उन्होंने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया। बस पर सवार तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूटे गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 16, 2024 13:36 IST, Updated : Jan 16, 2024 13:36 IST
बस में डकैती- India TV Hindi
Image Source : IANS बस में डकैती

कोलकाता से रांची आ रही एक यात्री बस में मंगलवार तड़के भीषण डकैती हुई है। चार हथियारबंद अपराधियों ने बस पर सवार कई यात्रियों से लगभग 20 लाख रुपए की रकम लूट ली। इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू भी मार दिया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला कर रुकवाई बस

वारदात रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास हुई है। बताया गया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम नामक यात्री से लूटपाट की। उन्होंने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया। बस पर सवार तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूटे गए। लूटपाट के बाद अपराधी जंगल की तरफ भाग गए।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। (इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement