कोलकाता: बीजेपी भी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। सुवेंदु अधिकारी ने आज उन लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने कोलकाता में गीता पाठ के कार्यक्रम में चिकन पैटीज बेचने वालों की पिटाई की थी। इन तीन हिंदू लड़कों को बुधवार को 2 वेंडर्स की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जैसे ही उन्हें कोर्ट ने जमानत दी तो सुवेंदु अधिकारी ने एक बड़ा प्रोग्राम करके तीनों को सम्मानित किया। असल में हुआ ये था कि 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता पाठ का कार्यक्रम हो रहा था। दो वेंडर्स इसी कार्यक्रम में चिकन पैटीज बेच रहे थे। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता लगा कि धार्मिक कार्यक्रम में नॉन वेज फूड बेचा जा रहा है तो चिकन पेटीज बेचने वालों की पिटाई कर दी गई। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले में तीन हिंदू लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जब ये तीनों जेल से छूटे तो सुवेंदु अधिकारी ने तीनों को सार्वजनिक तौर पर भगवा गमछा और हार पहना कर उनका सम्मान किया और फिर ममता को चेतावनी दी।
हम हर हिंदू के साथ खड़े हैं- सुवेंदु अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पुलिस से सनातनियों की आवाज को दबा नहीं सकती हैं। धर्म की रक्षा की लड़ाई जारी रहेगी और इस लड़ाई में वो हर हिंदू के साथ खड़े रहेंगे। मैं पहले हिंदू हूं। हिंदू परिवार की संतान हूं। हमारे हिंदू भाइयों पर अगर कोई आफत आएगी तो हम सबसे पहले धर्म की रक्षा के लिए आगे आएंगे। ये बात हमें गीता ने सिखाई है। ममता की पुलिस को मैं कहना चाहता हूं कि ये ममता की पुलिस जो है वो मुस्लिम लीग की पुलिस हो गई है। आजादी के पहले सुहरावर्दी की पुलिस की जो भूमिका थी, ब्रिटिशर्स की पुलिस जो हिंदुओं के साथ करती थी। वैसा ही काम बंगाल पुलिस कर रही है। और ममता बनर्जी को मैं कहना चाहता हूं कि अगर वो अपनी तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से हिंदुओं का दमन करेगी, उत्पीड़न करेंगी तो उनके खिलाफ हिंदू लड़ाई लड़ेंगे।
''BJP करती है हिंदुओं की हिफाजत की बात''
बंगाल की सियासत में कोई किंतु परंतु नहीं है। तृणमूल कांग्रेस खुलकर मुस्लिम समाज के साथ है और बीजेपी पूरी तरह से हिंदुओं की हिफाजत की बात करती है। कभी इसमें जय श्रीराम का नारा आता है तो कभी गौ माता की बात होती है। अब इसमें चिकन भी आ गया लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद की चर्चा है। और जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये सिलसिला और तेज होता जाएगा।
ये भी पढ़ें-
'राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि...', बागी हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक!