Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "मुख्यमंत्री सम्मेलन" में शिरकत की। वह इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 01, 2020 16:01 IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की- India TV Hindi
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुलकर राज्य के हालातों पर बातचीत की

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "मुख्यमंत्री सम्मेलन" में शिरकत की। वह इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के हालातों के बारे में बताया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात चिंताजनक हैं। 40 हजार से ज्यादा की टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।

राज्यपाल धनखड़ ने और क्या-क्या कहा?

  • मजदूरों की ट्रेन को कोविड ट्रेन कहना गलत है। 
  • प्रशासन को सोच समझकर काम करना होगा।
  • चुनौती बहुत ज्यादा है, सबको मिलकर काम करना होगा। इस समय विवाद होना अच्छी बात नहीं है।
  • सभी राजनीतिक दल मेरे संपर्क में हैं।
  • कांग्रेस के अधीर रंजन से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि सरकार पत्रकारों को फंसा रही है। मैंने सरकार का ध्यान आगाह किया है।
  • जो मेरे मन में है, वो मैंने सीएम से भी कहा है। विकट समय है, यह समय प्रतिनिधियों के जनता के बीच जाने का है।
  • बंगाल में पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है।
  • बंगाल में मीडिया के लोगों पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं। 
  • ईद के बाद कुछ ऐसे हालात बने हैं कि सरकार ने कुछ प्रमुख अखबारों को विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं।

बातचीत की पूरी वीडियो देखिए-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement