Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel Iran War:"आज की रात"...ईरान की सेना ने इजरायल को दी बड़े हमले की चेतावनी

Israel Iran War:"आज की रात"...ईरान की सेना ने इजरायल को दी बड़े हमले की चेतावनी

अगर यह टकराव और बढ़ता है, तो इसका असर न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महसूस किया जाएगा। ऊर्जा की आपूर्ति बाधित हो सकती है, जिससे विश्व बाजार में कीमतों में उछाल आ सकता है। इसके साथ ही यह स्थिति भारत जैसे देशों की विदेश नीति और आर्थिक हितों को भी प्रभावित कर सकती है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 16, 2025 19:28 IST, Updated : Jun 16, 2025 19:28 IST
इजरायल बनाम ईरान।
Image Source : AP इजरायल बनाम ईरान।

तेहरानः ईरान ने सोमवार को अपने जानी दुश्मन इजरायल को बड़ी चेतावनी दे डाली है। ईरान की सेना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 

"आज रात हमले और भी सख्त होंगे"...हमारे साथ बने रहें। इजरायल को ईरान की यह सबसे कड़ी चेतावनी है। इस पोस्ट के साथ ईरान की सेना ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मिसाइल दागते दिखाया गया है। 

इजरायल और ईरान एक दूसरे पर कर रहे हमला

इजरायल और ईरान एक दूसरे पर कई दिनों से लगातार घातक हमले कर रहे हैं। सबसे पहले इजरायल ने 200 से अधिक लड़ाकू विमानों से ईरान के सभी परमाणु ठिकानों और आर्मी बेस को नष्ट कर दिया था। इसके बाद ईरान ने भी अगले दिन इजरायल पर 150 से अधिक मिसाइलों से हमला किया। अब दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले करते आ रहे हैं।  

आज की रात क्या करने वाला है ईरान

ईरानी सेना के इस ट्वीट से जाहिर होता है कि वह आज की रात इजरायल के खिलाफ कुछ बड़ा करने वाला है। इस बीच मध्य पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान ने इजरायल को एक कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि आज रात होने वाले हमले और भी सख्त और तीव्र होंगे। ईरानी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपने सुरक्षात्मक और सामरिक उपायों को बढ़ा रहे हैं और किसी भी तरह के हमले का करारा जवाब देंगे।

 

ईरान ने कहा-हम हैं तैयार

ईरान के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल द्वारा की गई सैन्य कार्रवाइयों के जवाब में उनका देश पूरी तैयारी के साथ है और वह अपने सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। ईरान ने यह भी कहा कि वे इजरायल के खिलाफ “सटीक और शक्तिशाली” हमले करने के लिए तैयार हैं, जो उसके सैन्य ठिकानों और महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्रों को निशाना बनाएंगे।

इजरायल से बदला लेगा ईरान

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब इजरायल ने ईरान के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों का मकसद ईरान की मिसाइल क्षमताओं और परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करना बताया जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह तनाव अब पूरी तरह से खुला संघर्ष का रूप लेता जा रहा है, जिससे मध्य पूर्व में सुरक्षा और स्थिरता को बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement