Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. फ्रांस: पीएम मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट को संबोधित किया, जानें क्या कहा

फ्रांस: पीएम मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट को संबोधित किया, जानें क्या कहा

फ्रांस में पेरिस में AI समिट के बाद CEO फोरम की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 11, 2025 15:02 IST, Updated : Feb 11, 2025 15:36 IST
फ्रांस में पीएम मोदी
Image Source : ANI फ्रांस में पीएम मोदी

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में एआई एक्शन समिट को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पूर्वाग्रहों से मुक्त गुणवत्ता वाले डेटा केंद्रों का निर्माण करना चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों के केंद्र अनुप्रयोगों का निर्माण करना चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, दुष्प्रचार और डीपफेक से संबंधित चिंताओं का समाधान करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी प्रभावी और उपयोगी होने के लिए स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित है।'

'हमें कौशल में निवेश करने की आवश्यकता है'

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'नौकरियों का नुकसान एआई का सबसे खतरनाक व्यवधान है, लेकिन इतिहास से पता चला है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम गायब नहीं होता है, केवल इसकी प्रकृति बदलती है। हमें कौशल में निवेश करने की आवश्यकता है और एआई-संचालित भविष्य के लिए हमारे लोगों को फिर से कुशल बनाना। भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो। भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है।'

मैक्रों ने किया था पीएम मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि भारत AI को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी-कानूनी आधार तैयार करने में भी अग्रणी है। बता दें कि इसके पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में आयोजित वेलकम डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले लगाकर स्वागत किया था। मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई।’ डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वेंस भी AI समिट में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं। यह मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व के साथ पहली बातचीत थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement