Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: कुलसुम नवाज की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शरीफ परिवार को मिलेगी परोल

पाकिस्तान: कुलसुम नवाज की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शरीफ परिवार को मिलेगी परोल

नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के जनाजे की नमाज से लेकर उन्हें दफनाए जाने तक तीनों पैरोल पर रिहा होंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 11, 2018 19:27 IST
Nawaz Sharif, Maryam Nawaz to get parole for Begum Kulsoom funeral | Twitter- India TV Hindi
Nawaz Sharif, Maryam Nawaz to get parole for Begum Kulsoom funeral | Twitter

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम के जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाएगा। कुलसुम का मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 साल की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के जनाजे की नमाज से लेकर उन्हें दफनाए जाने तक तीनों पैरोल पर रिहा होंगे। शरीफ परिवार के तीनों सदस्य इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं। 

नवाज, मरियम और सफदर को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस साल जुलाई में एक जवाबदेही अदालत ने दोषी करार दिया था। सूत्रों ने कहा कि पैरोल दिए जाने के लिए अनुरोध करने की जरूरत होती है। कुलसुम लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। सूत्रों के अनुसार शरीफ परिवार ने कुलसुम का पार्थिव शरीर पाकिस्तान लाने का फैसला किया है। परिवार ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘उन्हें पाकिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।’ 1950 में जन्मीं कुलसुम 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ विवाह के बंधन में बंधी थीं।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुलसुम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके परिवार को कानून के अनुरूप सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने लंदन में पाकिस्तान के उच्चायोग को मृतक के परिवार को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में मदद करने का निर्देश दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement