Thursday, April 18, 2024
Advertisement

तालिबान ने की अफगान शहर पर कब्जे की नाकाम कोशिश, 28 आतंकी हुए ढेर

तालिबान आतंकवादी तालुकान शहर में अलग-अलग दिशाओं से हमला करने की योजना बना रहे थे, लेकिन लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित जमीनी सैनिकों ने आतंकवादियों को निशाना बनाया, जिससे वे पीछे हट गए। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 27, 2021 16:37 IST
Taliban Attack, Taliban Attack Taluqan, Taliban Attack Foiled, Taliban Terrorists Killed- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने तखर प्रांत की राजधानी तालुकान शहर पर तालिबान के हमले को नाकाम कर दिया है।

काबुल: अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने तखर प्रांत की राजधानी तालुकान शहर पर तालिबान के हमले को नाकाम कर दिया है। एक अधिकारी द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकारी सुरक्षा बलों ने भीषण लड़ाई में 28 आतंकवादियों को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान आतंकवादी तालुकान शहर में अलग-अलग दिशाओं से हमला करने की योजना बना रहे थे, लेकिन लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित जमीनी सैनिकों ने आतंकवादियों को निशाना बनाया, जिससे वे पीछे हट गए। कार्रवाई के दौरान 28 पीड़ितों के अलावा तालिबान के 17 आतंकवादी घायल भी हुए।

बदख्शां प्रांत में भी मारे गए तालिबान के आतंकी

तालिबान कथित तौर पर तखर प्रांत के सभी 16 जिलों को नियंत्रित करता है और पिछले एक महीने से काबुल से 245 किलोमीटर उत्तर में स्थित तालुकान शहर पर कब्जा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। तालिबान द्वारा कब्जे के डर से कई तखर निवासियों ने पिछले एक सप्ताह में काबुल में धरना दिया है और केंद्र सरकार से प्रांत में और सैनिकों को भेजने का आह्वान किया है। एक अन्य घटनाक्रम में, मंगलवार को बदख्शां प्रांत के कुरान-वो-मुंजन जिले में अफगान सैनिकों द्वारा तालिबान लड़ाकों के एक समूह पर घात लगाकर किए गए हमले में 4 विदेशियों सहित 9 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। बता दें कि बदख्शां प्रांत के 27 में से 19 जिलों पर तालिबान आतंकवादियों का कब्जा है।

इलाके में एक बड़े खतरे के रूप में उभर रहा ISIL-K 
इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत-खोरासन (ISIL-K) के नेता अमेरिका तथा अफगान तालिबान के बीच हुए शांति समझौते को खारिज करने वाले तालिबान तथा अन्य आंतकवादियों को लुभाते दिख रहे हैं। इस रिपोर्ट में युद्ध ग्रस्त देश में पहले से ही अस्थिर सुरक्षा स्थिति के और बिगड़ने का खतरा होने पर चिंता जताई गई है। ISIL, अल-कायदा और उससे जुड़े लोगों तथा संगठनों से संबंधित एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंगशंज मॉनिटरिंग टीम की 28वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि फिर से सिर उठाने की कोशिश में ISIL-K ने नए समर्थकों की भर्ती और प्रशिक्षण की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement