Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव होते ही फिर सामने आया ‘ईस्टर संडे’ का जिन्न, दिसानायके ने किया ये बड़ा ऐलान

श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव होते ही फिर सामने आया ‘ईस्टर संडे’ का जिन्न, दिसानायके ने किया ये बड़ा ऐलान

श्रीलंका में अनुरा कुमारा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ‘ईस्टर संडे’ का मुद्दा फिर से उछल गया है। लिहाजा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने इस मामले की फिर से जांच कराने का ऐलान किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 24, 2024 16:33 IST, Updated : Sep 24, 2024 16:33 IST
अनुरा कुमारा दिसानायके, श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।- India TV Hindi
Image Source : AP अनुरा कुमारा दिसानायके, श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

कोलंबो: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद सरकार बदलते ही ‘ईस्टर संडे’ का जिन्न फिर से सामने आ गया है। इसके लिए नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को कहा कि वह 2019 के ‘ईस्टर संडे’ आतंकवादी हमलों की फिर से जांच शुरू करेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रपति के चुनाव में जीत के बाद दिसानायके रविवार को देश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए। उन्होंने कैथोलिक चर्च के प्रमुख मैल्कम कार्डिनल रंजीत से फोन पर सद्भावना बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

रंजीत ने कहा, ‘‘नए राष्ट्रपति ने हमें आश्वस्त किया है कि ‘ईस्टर संडे’ हमलों की सच्चाई सामने लाई जाएगी।’’ रंजीत ईस्टर के मौके पर रविवार की प्रार्थना के दौरान बड़े होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की जांच के आलोचक रहे हैं। इन हमलों में विदेशी नागरिकों सहित करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के लिए दोनों पूर्व राष्ट्रपतियों गोटबाया राजपक्षे और रानिल विक्रमसिंघे पर आरोप लगाते हुए रंजीत ने जांच की आलोचना की थी और कहा था कि स्थानीय जिहादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) द्वारा किए गए हमलों को राजनीतिक रूप से छिपाने का प्रयास किया गया।

पहले की जांच में पूर्व राष्ट्रपति पाए गए थे दोषी

 ‘ईस्टर संडे’ केस में पूर्व राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने गिरजाघर के दबाव के कारण एक उच्च-स्तरीय जांच समिति गठित की थी। इसके बाद जांच में सिरिसेना को ही दोषी भी पाया गया था और उन्हें पीड़ितों के परिजन को 10 करोड़ सऊदी रियाल (27,443,756 भारतीय रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया गया। तत्कालीन रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों को भी भारत की ओर से दी गई पूर्व खुफिया चेतावनियों को नजरअंदाज करने के लिए आपराधिक लापरवाही का दोषी पाया गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें

झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए; भारत के दबाव के बाद पहली बार UNSC में शामिल हुआ सुधारों का विस्तृत पैराग्राफ


यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में बोला ईरान, कइयों मोबाइल पर 15 हजार SMS भेजे; कहा "मिट्टी में मिला देंगे"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement