Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में बोला ईरान, इस देश को भेजे 15 हजार SMS; कहा "मिट्टी में मिला देंगे"

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में बोला ईरान, इस देश को भेजे 15 हजार SMS; कहा "मिट्टी में मिला देंगे"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी स्टाइल की वजह से विश्व के मानस पटल पर चर्चा के केंद्र में शुमार होते जा रहे हैं। अभी तक उनके बुलडोजर की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हुई। कई देशों ने योगी के बुलडोजर मॉडल को अपनाया था। अब उनका "मिट्टी में मिला देंगे" वाला डायलॉग ईरान से स्वीडन तक सुर्खियों में है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 24, 2024 15:25 IST, Updated : Sep 24, 2024 15:35 IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (बाएं) और ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन (दाएं)- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (बाएं) और ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन (दाएं)

कोपेनहेगन (डेनमार्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर्फ बुलडोजर ही नहीं, बल्कि उनका डायलॉग भी अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है। सीएम योगी आदिन्याथ को अक्सर कई बार आपने "मिट्टी में मिला देंगे" बोलते सुना होगा। अब ईरान ने इसी डायलॉग को कॉपी कर लिया है। ईरान ने स्वीडन के सैकड़ों लोगों के मोबाइल पर 15 हजार से अधिक धमकी भरे संदेश (एसएमएस) भेजा है। ईरान ने स्वीडन को भेजे संदेश में कहा है कि "मिट्टी में मिला देंगे"। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये मामला क्या है, जिसमें ईरान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में स्वीडन को इतनी बड़ी चेतावनी दे डाली है। तो आइये आपको पूरा मामला बताते हैं। 

दरअसल स्वीडन ने दावा किया है कि उसके नागरिकों को 2023 में कुरान जलाने की घटना का बदला लेने की धमकी देने वाले हजारों एसएमएस भेजे जाने के पीछे ईरान का हाथ है। स्वीडन के अधिकारियों का दावा है कि ईरान का अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ‘डेटा में सेंधमारी’ कर सार्वजनिक रूप से कुरान जलाने के सिलसिले में ‘स्वीडिश भाषा में लगभग 15,000 एसएमएस’ भेजा था।  वरिष्ठ अभियोजक मैट लजंगक्विस्ट ने बताया कि स्वीडन की घरेलू सुरक्षा एजेंसी ‘एसएपीओ’द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ‘‘ईरान ने ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (आईआरजीसी) के जरिये स्वीडन में प्रमुख एसएमएस सेवा प्रदाता स्वीडिश कंपनी के डेटा में सेंधमारी की।’’ वरिष्ठ अभियोजक ने स्वीडिश कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है। ईरानी अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईरान ने एसएमएस में लिखा था "मिट्टी में मिला देंगे"

 स्वीडिश मीडिया ने अगस्त 2023 में खबर दी थी कि स्वीडन में बड़ी संख्या में लोगों को स्वीडिश भाषा में एसएमएस मिले हैं, जिनमें कुरान जलाने वालों से बदला लेने का आह्वान किया गया था। लजंगक्विस्ट ने कहा, संदेश भेजने वाला ‘‘खुद को अंजू टीम कहने वाला एक समूह’’ था। स्वीडिश प्रसारक एसवीटी ने एसएमएस की तस्वीर साझा की थी जिसमें लिखा गया था,‘‘जिन्होंने भी कुरान का अपमान किया, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।’’ इसमें स्वीडन के लोगों को ‘राक्षस’ कहा गया था। प्रदर्शन अभिव्यक्ति की आजादी के तहत किया गया, जिसे स्वीडन के संविधान में संरक्षण प्राप्त है और पुलिस ने इसकी मंजूरी दी थी। एक अलग बयान में एसएपीओ के संचालन प्रबंधक फ्रेडरिक हालस्ट्रम ने कहा कि एसएमएस भेजने की मंशा ‘स्वीडन को इस्लामोफोबिक देश के रूप में प्रस्तुत करना और समाज में विभाजन पैदा करना था।

’’ इस बीच, स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी को बताया, ‘‘(एसएपीओ के) आकलन के अनुसार, इस मामले में ईरान की भूमिका थी। इस कृत्य का उद्देश्य स्वीडन को अस्थिर करना या हमारे देश में ध्रुवीकरण बढ़ाना है, यह निश्चित रूप से बहुत गंभीर है।’’ स्वीडन में कुरान या किसी धार्मिक ग्रंथ को जलाने या अपमान करने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है। अन्य पश्चिमी देशों की तरह स्वीडन में कोई ईशनिंदा कानून नहीं है। (इनपुट-एपी)

यह भी पढ़ें

लेबनान में 500 मौतों के बाद इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच जवाबी हमले हुए तेज, कई इजरायली सैन्य ठिकाने भी क्षतिग्रस्त


झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए; भारत के दबाव के बाद पहली बार UNSC में शामिल हुआ सुधारों का विस्तृत पैराग्राफ

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement