Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इंडोनेशिया: तेज धमाके के साथ अचानक फट गया पुराना गोला-बारूद, 4 सैनिकों समेत 13 लोगों की हुई मौत

इंडोनेशिया: तेज धमाके के साथ अचानक फट गया पुराना गोला-बारूद, 4 सैनिकों समेत 13 लोगों की हुई मौत

इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में भीषण विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 सैनिक शामिल हैं। यह विस्फोट एक्सपायर हो चुके गोला बारूद में हुआ था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 13, 2025 16:20 IST, Updated : May 13, 2025 16:20 IST
इंडोनेशिया एक्सपायर गोला-बारूद में हुआ धमाका, 13 की मौत
Image Source : AP इंडोनेशिया एक्सपायर गोला-बारूद में हुआ धमाका, 13 की मौत

जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में बड़ा हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब पुराने और अनुपयोगी गोला-बारूद का निपटान किया जा रहा था। इस दौरान गोला-बारूद में विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जिनमें 4 सैनिक भी शामिल हैं। सैन्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

समय-समय पर किया जाता है निपटान

विस्फोट का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है। इंडोनेशियाई सेना के सदस्य गरूट जिले के सागरा गांव में पुराने, अनुपयोगी और अप्रभावी गोला-बारूद का निपटान कर रहे थे, जिसे एक सैन्य गोदाम केंद्र में संग्रहित किया गया था। गोला-बारूद पुराना हो जाने पर या अनुचित तरीके से संग्रहीत होने पर अधिक शक्तिशाली नहीं रह जाता है। इसी कारण समय-समय पर इनका निपटान किया जाता है। 

शुरू की गई जांच

इंडोनेशियाई सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस्टोमी सियानतुरी ने बताया कि एक विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ। सियानतुरी ने कहा कि 9 आम नागरिकों और 4 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। सियानतुरी ने कहा कि घटना की अभी जांच की जा रही है और इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि गोला-बारूद के निपटान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया था या नहीं। 

आवासीय क्षेत्रों से दूर है ये स्थान

पश्चिमी जावा का यह स्थान खाली है और आवासीय क्षेत्रों से दूर है। यहां अक्सर गोला-बारूद का निपटान किया जाता है। सियानतुरी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां अक्सर आसपास के निवासियों का ध्यान आकर्षित करती हैं, जो ग्रेनेड और मोर्टार से धातु के टुकड़े, तांबा या लोहे के अवशेष को इकट्ठा करते हैं। उन्होंने कहा, टेलीविजन फुटेज में विस्फोट के दृश्य दिखाए गए हैं जिसमें विस्फोट के कुछ देर बाद आसमान में तेज रोशनी और घना काला धुआं उठता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में एंबुलेंस नजर आ रही हैं जिनमें घायलों और मृतकों को ले जाया जा रहा है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

पाकिस्तान में कहां है किराना हिल्स, जानिए इसे क्यों कहते हैं एरिया 51?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement