Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के हमलों में इजराइल को हुआ नुकसान, जानें टॉप लीडर ने अधिकारियों के साथ बैठक में क्या कहा

ईरान के हमलों में इजराइल को हुआ नुकसान, जानें टॉप लीडर ने अधिकारियों के साथ बैठक में क्या कहा

इजराइल ने ईरान की तरफ से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया था। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता ने पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बड़ी बातें कही हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 22, 2024 11:59 IST, Updated : Apr 22, 2024 11:59 IST
Iran Supreme Leader Ali Khamenei- India TV Hindi
Image Source : IRAN SUPREME LEADER ALI KHAMENEI (X) Iran Supreme Leader Ali Khamenei

ईरान की तरफ से इजराइल पर किए गए ड्रोन और और मिसाइल हमलों के बाद अब ईरान में एक नई तरह की बहस छिड़ गई है। ईरान के एक टॉप लीडर ने इस मामले में अलह तरह से प्रतिक्रिया दी है। ईरान के टॉप लीडर का इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमले से हुए नुकसान से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर देना इस बात को स्वीकारने का संकेत है कि तेहरान के बड़े हमले के बावजूद कुछ ही मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंच पाईं। फिलहाल यहां यह जानना भी जरूरी हैा कि ईरान के हमले में इजराइल को किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।  

क्या बोले ईरान के टॉप लीडर 

खामनेई (85) ने ईरान की सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक रेव्यूलेशनरी गार्ड के शीर्ष स्तर के अधिकारियों की बैठक में कहा, ‘‘दूसरे दल इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि कितनी मिसाइल दागी गईं, कितनी मिसाइल निशाने पर लगीं और कितनी अपने लक्ष्य से चूक गईं। यह हमारे लिए दूसरी प्राथमिकता है।'' उन्होंने कहा ''मुख्य मुद्दा ईरानी राष्ट्र का उदय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ईरानी सेना की इच्छाशक्ति है। बस यही मायने रखता है।'' 

अधिकारियों ने भी नहीं की टिप्पणी

इस बीच ईरानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्फहान शहर पर शुक्रवार को इजराइल की जवाबी कार्रवाई को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की। भले ही अधिकारियों ने इजराइल के पलटवार पर किसी तरह की टिप्पणी ना की हो लेकिन ईरान की तरफ से मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं देश भर में कॉमर्शियल उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई थी। 

ईरान ने दागी मिसाइलें 

गौरतलब है कि, ईरान ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने के मकसद से 13 अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में ड्रोन, बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी थीं। इजराइल पर ईरान के इस हमले को 1991 के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। उस समय इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन ने खाड़ी युद्ध के दौरान इजराइल पर स्कड मिसाइलें दागी थीं। इजराइल ने अमेरिका, ब्रिटेन और पड़ोसी जॉर्डन की ओर से समर्थित एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू विमानों की मदद से अधिकतर मिसाइल को मार गिराया था। 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: अमेरिका के इस कदम से भड़का रूस, बोला 'तबाह हो जाएगा यूक्रेन...'

पाकिस्तानी चावल में निकला कीड़ा, रूस ने दी कड़ी चेतावनी; दूतावास को लिखा पत्र

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement