Friday, May 10, 2024
Advertisement

जंग रोकने के लिए तैयार हो गया इजराइल! हमास के सामने रखी ये खास शर्त

इजराइल और हमास में जंग के बीच बड़ी खबर यह है कि इजराइल फिलहाल जंग रोकने के लिए सहमत हो गया है। इसके लिए हमास को एक प्रस्ताव भेजा है, इस प्रस्ताव में बंधकों से जुड़ी बड़ी शर्त रखी गई है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: January 23, 2024 11:42 IST
गाजा में जंग रोकने की कवायद- India TV Hindi
Image Source : PTI गाजा में जंग रोकने की कवायद

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच गाजा में जंग जारी है। इजराइल ने हाल के समय में लगातार हमले किया हैं, जिस कारण सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं। हालांकि दो महीने से ज्यादा लंबी जंग लड़ने के बाद इजराइल ने अब अपनी ओर से खुद जंग रोकने की पहल की है। लेकिन यह युद्ध हमेशा नहीं, लेकिन दो महीने की लंबी अवधि तक रुक सकता है। इसके लिए हमास को एक प्रस्ताव भेजा गया है।

इजराइल और हमास में जंग क बीच इजराइल की ओर से बड़ी पहल की गई है। इजराइल ने हमास को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव की सबसे अहम बात यह है कि इजराइल ने दो महीने के लिए इस जंग को रोकने की बड़ी बात कही है। यह प्रस्ताव इस युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले मिस्र और कतर के जरिए भेजा गया है। इस बात की जानकारी खुद इजराइल के रक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने दी है। 

गाजा में जंग रोकने की कवायद

Image Source : PTI
गाजा में जंग रोकने की कवायद

क्या है जंग रोकने के प्रस्ताव में शर्त?

इजराइल ने जंग रोकने का जो प्रस्ताव भेजा है उसमें खासतौर पर गाजा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करने की डिमांड की गई है। दरअसल, गाजा में बंधक बनाए गए कई इजराइलियों के परिवारों का सरकार पर बड़ा दबाव है कि वे उनके परिजन जो बंधक बनाए गए हैं, उन्हें रिहा करवाएं। इस दौरान बंधकों के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया। सोमवार को बंधकों के परिजन संसद में वित्त समिति की बैठक के दौरान प्रवेश कर गए। उन्होंने संसद में कहा ‘वहां बंधकों को मारा जा रहा है और आप इस स्थिति में यहां बैठक नहीं कर सकते हैं।‘

गाजा में जंग रोकने की कवायद

Image Source : PTI
गाजा में जंग रोकने की कवायद

बंधकों के परिजनों का सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

रविवार की रात को अपने परिजनों की रिहाई की मांग को लेकर इजराइल सरकार के खिलाफ लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। सोमवार को इजराइल ने गाजा के खान यूनिस में भीषण बम बरसाए। इसमें 50 फिलिस्तीन मारे गए। इजराइल के इस जमीनी हमले के कारण  खान यूनिस से पूरी तरह से संपर्क टूट चुका है। रेडक्रॉस सोसाइटी के अनुंसार इजराइली सुरक्षा बलों ने उनके एंबुलेंस केंद्रों की घेराबंदी भी की। इस वजह से घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement