Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने नेपाल के पीएम प्रचंड आ रहे दिल्ली, 3 दिनों तक रहेंगे भारत की यात्रा पर

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने नेपाल के पीएम प्रचंड आ रहे दिल्ली, 3 दिनों तक रहेंगे भारत की यात्रा पर

नरेंद्र मोदी को भाजपा और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ ही आज लोकसभा का भी नेता चुन लिया गया है। इसके बाद अब 9 जून को उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की तैयारी है। इसमें हिस्सा लेने नेपाल के पीएम प्रचंड समेत कई अन्य पड़ोसी देशों के नेता भी आ रहे हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 07, 2024 16:47 IST, Updated : Jun 07, 2024 16:47 IST
नेपाल के पीएम प्रचंड। - India TV Hindi
Image Source : AP नेपाल के पीएम प्रचंड।

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। पीएम प्रचंड ने एक दिन पहले ही नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी थी। अब वह नौ जून को भारत की यात्रा करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इसी दौरान वह नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा होंगे। इसके बाद कई अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में उनकी भारत यात्रा का अनुमोदन किया गया। सरकार की प्रवक्ता तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल बैठक के बाद मीडिया को बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ‘प्रचंड’ रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता नरेन्द्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इन देशों के नेता भी आ रहे भारत

भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन को भी नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ मंगलवार को नेपाल लौट जाएंगे। इससे पहले ‘प्रचंड’ ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद चार से सात अक्टूबर 2023 तक भारत की सरकारी यात्रा की थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

यमन के हूतियों ने UN की टीम पर किया बड़ा हमला, 9 कर्मचारियों समेत अन्य को बंधक बनाकर मचाई हलचल


अंतरिक्ष में कदम रखते ही झूम उठी भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स, NASA ने रचा इतिहास
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement