Sunday, April 28, 2024
Advertisement

फिलीपीन की नौका पर चीनी तटरक्षक जहाजों ने किया था हमला, भारत ने दी प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि फिलीपीन को अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने का अधिकार है। जयशंकर की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त सामने आई है जब हाल ही में फिलीपीन की नौका को चीनी तटरक्षक जहाजों ने निशाना बनाया था।

Amit Mishra Edited By: Amit Mishra
Published on: March 26, 2024 15:51 IST
एस जयशंकर (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : सोशल मीडिया एस जयशंकर (फाइल फोटो)

मनीला: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ फिलीपीन के विवाद के बीच मंगलवार को कहा कि अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में दक्षिणपूर्व एशियाई देश का भारत दृढ़ता से समर्थन करता है। जयशंकर ने यहां एक संवाददता सम्मेलन में कहा कि उनकी मनीला में फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक मनालो से बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता बनाए रखने के लिए फिलीपीन को भारत के समर्थन को दृढ़ता से दोहराता हूं।’’ उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया के साथ यह आवश्यक है कि भारत और फिलीपीन उभरते मॉडल को आकार देने में अधिक निकटता से सहयोग करें। 

मजबूत हुए भारत और फिलीपीन के संबंध 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलीपीन को अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर भी चर्चा की है।’’ जयशंकर ने कहा कि हाल में भारत और फिलीपीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दोनों देश एक दूसरे के हितों को समझते हैं और भविष्य में भी दोनों दोशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।

 फिलीपीन की नौका पर चीन की बौछार 

इस बीच यहां ये भी बता दें कि, हाल ही में दक्षिण चीन सागर तट के पास चीनी तटरक्षक जहाजों ने फिलीपीन की एक आपूर्ति नौका पर पानी की बौछार कर दी थी। नी तटरक्षक जहाजों की इस हरकत से फिलीपीन की नौका को भारी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया था कि इस हमले में फिलीपीन नौका ‘उनैजाह मे-4’ के चालक दल का कोई सदस्य घायल हुआ था या नहीं। फिलीपीन की नौका पास के ‘सेकेंड थॉमस’ तट पर एक क्षेत्रीय चौकी पर तैनात फिलीपीन बलों को आपूर्ति पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। भाषा

यह भी पढ़ें:

बाल्टीमोर मे बड़ा हादसा, मालवाहक जहाज पुल से टकराया, ब्रिज ढहने से नदी में गिरे वाहन, कई मौतों की आशंका

Israel Hamas War: हमास के इस कदम से और भड़केगी जंग, इजराइल रफह में हमले की कर रहा तैयारी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement