Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Singapore: क्या सिंगापुर बना भगोड़ों के लिए पनाहगाह? 'गोटबाया राजपक्षे' को नया वीजा जारी करने पर उठा सवाल

Singapore: श्रीलंका छोड़कर सिंगापुर में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को लेकर 'पीपल्स एक्शन पार्टी' के सदस्य एवं सांसद 'यिप योन वेंग' ने चिंता जताई कि सिंगापुर 'राजनीतिक भगोड़ों के लिए पनाहगाह' न बन जाए।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: August 02, 2022 9:37 IST
Former Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Former Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa

Highlights

  • सांसद 'यिप योन वेंग' ने चिंता जताई सिंगापुर 'राजनीतिक भगोड़ों के लिए पनाहगाह' न बन जाए
  • राजपक्षे को कोई विशेष लाभ, छूट या आतिथ्य-सत्कार नहीं दिया गया: विदेश मंत्री
  • राजपक्षे को सिंगापुर ने एक नया वीजा जारी किया गया है

Singapore: सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने कहा कि श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को उनकी सरकार ने कोई विशेष लाभ, छूट या आतिथ्य-सत्कार नहीं दिया है। गोटबाया उनकी सरकार के खिलाफ श्रीलंका में हुए व्यापक प्रदर्शनों के बीच पिछले महीने देश छोड़कर सिंगापुर आए थे। वह 13 जुलाई को मालदीव पहुंचे और वहां से अगले दिन सिंगापुर आए। सिंगापुर में निजी यात्रा पर प्रवेश की अनुमति दिए जाने के बाद 73 वर्षीय गोटबाया ने संसद के अध्यक्ष को 14 जुलाई को अपना इस्तीफा ई-मेल कर दिया था। बालाकृष्णन ने विपक्षी वर्कर्स पार्टी के सदस्य एवं सांसद गेराल्ड गियाम के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ''सिंगापुर सरकार किसी पूर्व राष्ट्राध्यक्ष या किसी सरकार के पूर्व प्रमुख को कोई विशेष लाभ, छूट और आतिथ्य-सत्कार नहीं देती है।''

गोटबाया राजपक्षे को मिला विशेष लाभ? 

उन्होंने कहा, ''इसी तरह, पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को भी कोई विशेष लाभ, छूट या आथित्य-सत्कार नहीं दिया गया।'' सत्तारूढ़ 'पीपल्स एक्शन पार्टी' के सदस्य एवं सांसद यिप योन वेंग ने चिंता जताई कि सिंगापुर 'राजनीतिक भगोड़ों के लिए पनाहगाह' न बन जाए, इसके जवाब में गृह एवं विधि मंत्री के. षण्मगुगम ने कहा, ''जिन विदेशी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज हैं और जो देश में प्रवेश संबंधी अनिवार्यताओं को पूरा करते हैं, उन्हें ही सिंगापुर में आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, हमारे पास हमारे राष्ट्रहित के मद्देनजर किसी भी विदेशी को प्रवेश न देने का अधिकार है।''

राजपक्षे को सिंगापुर ने एक नया वीजा जारी किया 

उन्होंने कहा, ''यदि सिंगापुर आने वाला कोई विदेशी नागरिक अपने देश की सरकार के लिए वांछित है और उसकी सरकार उसे प्रत्यर्पित करने का आग्रह करती है, तो सिंगापुर सरकार अपने कानून के अनुसार उस सरकार की मदद करेगी।'' राजपक्षे को सिंगापुर द्वारा एक नया वीजा जारी किया गया है, जिससे देश में उनका प्रवास 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement