Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Sri lanka President Gotabaya Rajapaksa: आर्थिक संकट के बीच सभी दल एकजुट हो जाएं, बोले गोटबाया राजपक्षे, बौद्ध संस्था ने दी बहिष्कार की चेतावनी

Sri lanka President Gotabaya Rajapaksa: आर्थिक संकट के बीच सभी दल एकजुट हो जाएं, बोले गोटबाया राजपक्षे, बौद्ध संस्था ने दी बहिष्कार की चेतावनी

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने मतभेदों को भुला दें और जनहित को ध्यान में रखें। 

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: May 02, 2022 7:04 IST
Sri lanka President Gotabaya Rajpaksa- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Sri lanka President Gotabaya Rajpaksa

Sri lanka President Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने मतभेदों को भुला दें और जनहित को ध्यान में रखें। गौरतलब है कि देश इस समय सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और सरकार से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। राजपक्षे ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जनता को दिए संदेश में मतभेद भुलाने और जनहित को ध्यान में रखने की बात कही। 

बौद्ध संस्था ने क्यों दी नेताओं के बहिष्कार की चेतावनी

इससे एक दिन पहले श्रीलंका की शक्तिशाली बौद्ध धार्मिक संस्था ने चेतावनी दी थी कि अगर गोटबाया के बड़े भाई एवं देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश के राजनीतिक और आर्थिक संकट को सुलझाने के लिए अंतरिम सरकार बनाने के वास्ते इस्तीफा नहीं दिया तो लोग सभी नेताओं का बहिष्कार करेंगे।

गोटाबाया ने ट्वीट किया, ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मैं एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने का आमंत्रण देता हूं। आइये राजनीतिक मतभेदों को भूलकर जनहित के लिए संघर्ष में हाथ मिलाएं।’

इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है कि संसद में उनको बहुमत प्राप्त है। हालांकि, राष्ट्रपति ने उनसे इस्तीफा देने की निजी तौर पर अपील की है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री ने स्पष्ट तौर पर राष्ट्रपति को सूचित किया है कि वह पद ऐसे समय नहीं छोड़ेंगे, जब वह आर्थिक संकट को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति उन्हें हटाना चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement