Friday, April 26, 2024
Advertisement

हिजाब पहनने वाली PAK मूल की छात्रा सारा इफ्तेखार मिस इंग्लैंड की फाइनलिस्ट बनीं

सारा इफ्तेखार इंग्लैंड के पश्चिमी यॉर्कशायर क्षेत्र में स्थित हडर्सफील्ड विश्वविद्यालय में कानून की छात्रा है। उसने जुलाई में मिस हडर्सफील्ड 2018 खिताब जीता था

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 04, 2018 20:36 IST
Pak-origin student becomes 1st hijab-wearing Miss England...- India TV Hindi
Pak-origin student becomes 1st hijab-wearing Miss England finalist

लंदन: उत्तरी इंग्लैंड की रहने वाली पाकिस्तानी मूल की एक छात्रा मिस इंग्लैंड सौंदर्य प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाली ऐसी पहली प्रतिभागी बन गई जो हिजाब पहनती है। सारा इफ्तेखार इंग्लैंड के पश्चिमी यॉर्कशायर क्षेत्र में स्थित हडर्सफील्ड विश्वविद्यालय में कानून की छात्रा है। उसने जुलाई में मिस हडर्सफील्ड 2018 खिताब जीता था और अब मंगलवार की शाम को 49 दूसरी प्रतिभागियों के साथ मिस इंग्लैंड के ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।

बीस साल की छात्रा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी काम करती है और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय है। उसने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतिहास रचूंगी। मुझे फख्र महसूस हो रहा है। मैं शायद (मिस इंग्लैंड के फाइनल में) हिजाब पहनने वाली पहली महिला हो जाऊं। हालांकि मैं एक साधारण सी लड़की हूं और हम सबके पास इस प्रतियोगिता में बराबर का मौका होगा।’’

नॉटिंघमशायर के नेवार्क में स्थित केल्हम हॉल में मंगलवार की रात होने वाले कार्यक्रम की विजेता इस साल दिसंबर में चीन के सान्या में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement