Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जीवन में कुछ नहीं होता "खटाखट", जिनेवा में जयशंकर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कसा तंज

जीवन में कुछ नहीं होता "खटाखट", जिनेवा में जयशंकर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कसा तंज

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान को लेकर तगड़ा तंज कसा है। जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जीवन खटाखट नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 14, 2024 13:25 IST, Updated : Sep 14, 2024 13:25 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। - India TV Hindi
Image Source : AP विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

जिनेवाः स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए विदेश मंत्री जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनके "खटाखट" वाले बयान पर गहरा तंज कसा है। जयशंकर ने कहा कि जीवन में कुछ भी "खटाखट" नहीं हो जाता, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जयशंकर की यह टिप्पणी जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते वक्त आई है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिंदगी "खटाखट" नहीं है। किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। 

जयशंकर ने पीएम मोदी के 10 साल में भारत में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास का भी ब्यौरा दिया। साथ ही कहा कि जब तक आप मानव संसाधन विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत करते रहना पड़ता है और जब तक अब बुनियादी ढांचे का विकास नहीं कर पाते, तब तक आपके पास नीतियां नहीं होती। इसलिए जीवन में कुछ भी "खटाखट" नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है। कुछ भी अलग करने के लिए जीवन में कर्मठ होना अनिवार्य है। 

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में दिया था खटाखट वाला बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में खटाखट वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो प्रत्येक महिला के खाते में 1 लाख रुपये खटाखट ट्रांसफर होंगे। उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था। चुनाव संपन्न होने के बाद कई राज्यों में कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं ने 1 लाख रुपये की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी अपना वादा पूरा करें। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement