Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अब यूक्रेन भी युद्ध में चाह रहा शांति, वार्ता के लिए ब्रिटेन और NATO से जेलेंस्की जुटा रहे समर्थन

अब यूक्रेन भी युद्ध में चाह रहा शांति, वार्ता के लिए ब्रिटेन और NATO से जेलेंस्की जुटा रहे समर्थन

रूस से युद्ध के ढाई वर्ष गुजर जाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब हताश होने लगे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों से मिलकर अब यूक्रेन युद्ध में शांति खोजने के प्रयासों पर काम शुरू कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 10, 2024 18:56 IST, Updated : Oct 10, 2024 19:14 IST
व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।

लंदनः यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की का जोश अब रूस से युद्ध लड़ते-लड़ते ठंडा पड़ गया है। तभी वह अब यूक्रेन युद्ध में शांति की खोज में निकल पड़े हैं। रूस के खिलाफ युद्ध के लिए अपनी शांति योजना पर ब्रिटेन और नाटो के नेताओं के साथ बातचीत के लिए वह आज लंदन पहुंचे। जेलेंस्की इसके लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीअर स्टॉर्मर और नाटो महासचिव मार्क रूते से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शांति वार्ता पर बात करने के अलावा तब तक रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की इजाजत पर भी वार्ता की है। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने के लिए पेरिस की यात्रा करेंगे।

रूस से युद्ध लड़ते यूक्रेन को ढाई वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन इस लंबी जंग का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। जेलेंस्की ने कहा कि वह शांति योजना पर चर्चा के लिए इस सप्ताह जर्मनी और इटली के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। जेलेंस्की को जर्मनी में पश्चिमी देशों के नेताओं और रक्षा मंत्रियों के साथ सप्ताहांत बैठक में अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करना था, लेकिन इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा में तूफान ‘मिल्टन’ के दस्तक देने के बाद देश में ही रहने का हवाला दिया था। जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक की तारीख जल्द ही फिर तय कर ली जाएगी।

सहयोगियों से मिलकर शांति की खोज में जेलेंस्की

जेलेंस्की की इस शांति योजना के विवरण को गुप्त रखा गया था, हालांकि उसकी रूपरेखा सामने आ गयी है, जिसमें 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से पश्चिमी सहयोगियों द्वारा विचार किए जा रहे निर्णयों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता शामिल है। जेलेंस्की ने बुधवार को क्रोएशिया में दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन में कहा कि इस योजना का उद्देश्य रूस के साथ किसी भी तरह की बातचीत से पहले यूक्रेन को ‘भू-राजनीतिक और युद्ध के मैदान दोनों स्तर पर’ मजबूत बनाना है। (एपी) 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने लाओस में देखा "रामायण का लाओ संस्करण", जानें इस सदियों पुरानी विरासत की खास बातें


दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग ने अपनी इस रचना के लिए जीता 2024 का नोबल पुरस्कार, जानें कैसे हासिल हुआ मुकाम?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement