Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एलन मस्क के 'नाजी सैल्यूट' और 'हेल टेस्ला' पर मचा बवाल, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बचाव

एलन मस्क के 'नाजी सैल्यूट' और 'हेल टेस्ला' पर मचा बवाल, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बचाव

नाजी सैल्यूट करने और हेल टेस्ला मामले में एलन मस्क को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न उनका बचाव करते हुए उन्हें इजरायल का अच्छा दोस्त बताया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 25, 2025 7:58 IST, Updated : Jan 25, 2025 7:58 IST
Elon Musk Nazi salute and Hail Tesla create ruckus Israeli PM Benjamin Netanyahu defended him
Image Source : ANI एलन मस्क के 'नाजी सैल्यूट' और 'हेल टेस्ला' पर मचा बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अरबपति एलन मस्क ने उत्साहित होकर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिसपर विवाद मच गया है। दरअसल एलन मस्क ने नाजी सैल्यू किया था। इसके बाद जर्मनी के बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग में एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला की गीगाफैक्ट्री में 'हेल टेस्ला' को पेश किया गया। इसके बाद से ही एलन मस्क पर नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की नाजी ताकतों की तरफ इशारा करने का आरोप लगाया जा रहा है। बता दें कि जर्मनी के तानाशाह हिटल के लिए के लिए 'हेल हिटलर' का प्रयोग किया जाता था, जो कि एक तरह का सैल्यूट होता है। 

बेंजामिन नेतन्याहू किया एलन मस्क का बचाव

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एलन मस्क के नाजी सैल्यूट विवाद पर उनका बचाव किया है। दरअसल बेंजामिन ने एलन मस्क को इजरायल का अच्छा दोस्त बताया और कहा कि टेस्ला के सीईओ 7 अक्तूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद इजरायल का दौरा किया था और आत्मरक्षा करने के अधिकार का समर्थन किया था। बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, 'एलन मस्क पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। एलन इजरायल के बहुत अच्छे दोस्त हैं।'

बेंजामिन नेतन्याहू ने की एलन मस्क की प्रशंसा

नेतन्याहू ने आगे लिखा, 'एलन मस्क ने 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद इजरायल का दौरा किया था, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने होलोकॉस्ट के बाद से यहूदी लोगों के खिलाफ सबसे बड़ा अत्याचार किया था। तब से उन्होंने बार-बार और जोरदार तरीके से इजरायल के नरसंहार करने वाले आतंकवादियों और उन शासनों से खुद का बचाव करने के अधिकार का समर्थन किया है जो एकमात्र यहूदी राज्य का सफाया करना चाहते हैं। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।' एलन मस्क की तुलना नाजियों से करने को लेकर एलन मस्क न एक्स पर पोस्ट लिखा, 'कट्टरपंथी वामपंथी इस बात से बहुत परेशान हैं कि उन्हें हमास की प्रशंसा करने में व्यस्त अपने दिन से समय निकालकर मुझे नाजी कहना पड़ा।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement