Friday, April 19, 2024
Advertisement

बुरे फंसे जो बाइडेन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्ची में लिखकर ले गए सवालों के जवाब, कैमरे में कैद हुए पेपर

व्हाइट हाउस रोज गार्डन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन के हाथ में एक छोटी सी चीट-शीट कैमरे में कैद हो गई। दिलचस्प बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसी रिपोर्ट को पहले बुलाया गया था और उसका अंतिम नाम (सुब्रमण्यन) राष्ट्रपति द्वारा बोला गया

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: April 28, 2023 9:11 IST
जो बाइडेन के हाथ में रिपोर्टर के सावालों और बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम वाला पेपर - India TV Hindi
Image Source : PHOTO BY BRENDAN SMIALOWSKI/AFP जो बाइडेन के हाथ में रिपोर्टर के सावालों और बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम वाला पेपर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन एक बार फिर चीट-शीट स्कैंडल की तरह एक नए विवाद में फंस गए। बाइडेन व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर से हाथों में चीट शीट के साथ कैमरे में कैद हो गए।  बिडेन के हाथ में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के पहले से लिखे हुए सावालों के साथ देखा गया। जो कागज अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ में था उसमें लिखा था कि रिपोर्टर की ओर से क्या सवाल पूछे जाएंगे और बाइडेन को उनका क्या जवाब देना है।

बाइडेन के हाथ में रिपोर्टर का नाम और सवाल

व्हाइट हाउस रोज गार्डन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन के हाथ में एक छोटी सी चीट-शीट कैमरे में कैद हो गई, जिससे देखकर लग रहा था कि उन्हें लॉस एंजिल्स टाइम्स के पत्रकार कर्टनी सुब्रमण्यन के एक सवाल की पहले से जानकारी है। इस कागज में रिपोर्टर की तस्वीर और उसके अंतिम नाम का उच्चारण भी था।

जो बाइडेन के हाथ में रिपोर्टर की फोटो, नाम और सवाल

Image Source : PHOTO BY BRENDAN SMIALOWSKI/AFP
जो बाइडेन के हाथ में रिपोर्टर की फोटो, नाम और सवाल

बाइडेन को लिख कर दिए गए रिपोर्टर के सवाल
इस शीट के टॉप पर "सवाल 1" हाथ से लिखा हुआ दिख रहा और यह लिखा कि बाइडेन को उस रिपोर्टर का नाम (कर्टनी सुब्रमण्यन) कैसे बोलना है। अमेरिका के राष्ट्रपति के हाथ में मौजूद इस पेपर में लिखा दिख रहा है- "आप अपनी घरेलू प्राथमिकताओं को कैसे बढ़ा रहे हैं - जैसे कि गठबंधन आधारित विदेश नीति और सेमिकंडक्टर निर्माण?"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ भी वही जो 'चीट-शीट' में था
दिलचस्प बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसी रिपोर्ट को पहले बुलाया गया था और उसका अंतिम नाम (सुब्रमण्यन) राष्ट्रपति द्वारा बोला गया था। उसने सवाल भी वही किया, "आपकी सर्वोच्च आर्थिक प्राथमिकता चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में अमेरिकी घरेलू विनिर्माण का निर्माण करना है, लेकिन चीन में चिप निर्माण के विस्तार के खिलाफ आपके नियम दक्षिण कोरियाई कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जो बीजिंग पर बहुत अधिक निर्भर हैं। क्या आप चुनाव से पहले अपनी घरेलू राजनीति में मदद करने के लिए चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में एक प्रमुख सहयोगी को नुकसान पहुंचा रहे हैं?" इस दौरान बाइडेन के हाथ में एक और कागज़ था जिसमें बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम दिखाए गए थे ताकि आदेश दिया जा सके कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी दी जाएगी। चीट शीट पर 26 अप्रैल, 2023 की तारीख थी। इस तरह की चीट शीट को लेकर बाइडेन का पहले भी कई बार विवादों से सामना हो चुका है।

बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम के साथ हाथ में कागज

Image Source : AFP
बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम के साथ हाथ में कागज

कागज पर लिखे थे जो बाइडेन के लिए निर्देश
पिछले साल G20 बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, बाइडेन को एक विस्तृत चीट शीट का उपयोग करते हुए देखा गया था जिसमें जो बाइडेन के लिए निर्देश थे कि कहां बैठना है, कब टिप्पणी करनी है और कब फोटो खिंचवाना है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें जो बाइडेन निर्देशों की एक सूची के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें लिखा है, "आप केंद्र में बैठेंगे" और "आप शुरुआती टिप्पणी देंगे"। बता दें कि इससे पहले भी जून में, जो बाइडेन को संचालित किए जाने वाला एक पेपर सामने आया था। इस कागज में कथित तौर पर उन्हें "रूजवेल्ट रूम में प्रवेश करने और प्रतिभागियों को नमस्ते कहने" के निर्देश लिखे हुए थे। इससे पहले जुलाई 2021 में, जो बाइडेन ने एक सहयोगी से एक नोट स्वीकार किया था, जिसकी एक फोटोग्राफर ने तस्वीर भी खींच ली थी, जिसमें लिखा था, "सर, आपकी ठुड्डी पर कुछ लगा है।"

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा, धर्म की स्वतंत्रता पर भी खतरा, मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

अमेरिकी सेना के AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर क्रैश, अलास्का में ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुए दुर्घटनाग्रस्त 
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement