Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, काश हमें भी...', पाकिस्तानी मूल के कारोबारी का बड़ा बयान

'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, काश हमें भी...', पाकिस्तानी मूल के कारोबारी का बड़ा बयान

पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए भी काफी अच्छे हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 15, 2024 10:32 IST, Updated : May 15, 2024 14:38 IST
Lok sabha elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI Lok sabha elections 2024

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। 4 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 3 चरणों के चुनाव बाकी हैं। भाजपा एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है। इस बीच अब विदेशों में भी लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि भारत में एक बार फिर से भाजपा की सरकार होगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। पाकिस्तान मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक मजबूत नेता बताया है जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे- साजिद तरार

पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह यही कहा जा रहा है कि मोदी जी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि साजिद तरार 1990 के दशक में अमेरिका आकर बस गए थे और पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों से उनके अच्छे संपर्क हैं।

उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी...

साजिद तरार ने पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी पीएम मोदी के जैसा कोई नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि पीएम मोदी ने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे। एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान ही अच्छा होगा।

अगले फेज का चुनाव कब?

लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरण संपन्न हो चुके हैं और इन सभी चरणों में क्रमश: 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत,  65.68 प्रतिशत और 67.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। सभी सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना चार जून को होगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस में गूंजा ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’, फिर भारतीय अमेरिकियों ने कहा-एक बार और...

विदेशी मुश्किलों में फिर मददगार बना भारत, बाढ़ से बदहाल केन्या को भेजी राहत सामग्री की दूसरी खेप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement