Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. OpenAI बोर्ड ने एलन मस्क को दिया 97 अरब डॉलर का बड़ा झटका, एक साल से चल रहा था कानूनी विवाद

OpenAI बोर्ड ने एलन मस्क को दिया 97 अरब डॉलर का बड़ा झटका, एक साल से चल रहा था कानूनी विवाद

अमेरिकी उद्योगपति और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में सहयोगी एलन मस्क को ओपनएआई बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है। बोर्ड ने मस्क की कंपनी को खरीदने के प्रस्ताव को खरीज कर दिया है। करीब 1 साल पहले इस मामले में मस्क ने चैटजीपीटी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 15, 2025 10:37 IST, Updated : Feb 15, 2025 10:37 IST
एलन मस्क, अमेरिकी उद्योगपति।
Image Source : AP एलन मस्क, अमेरिकी उद्योगपति।

सेन फ्रांसिस्को (अमेरिका): कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी ‘ओपनएआई’ के निदेशक मंडल ने उद्योगपति एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है। ‘ओपनएआई ने मस्क की कंपनी को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है। ओपनएआई बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड ने प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के मस्क के नए प्रयास को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है।’’

ओपनएआई के अधिवक्ता विलियम सैविट ने शुक्रवार को मस्क के अधिवक्ता को लिखे पत्र में कहा कि यह प्रस्ताव ‘‘ओएआई के लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है।’’ मस्क और ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

मस्क ने किया था चैटजीपीटी के खिलाफ मुकदमा

मस्क ने लगभग एक साल पहले चैटजीपीटी-निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई थी, जिसमें उन्होंने अनुबंध के उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया था। इसके बाद, सोमवार को मस्क, उनके एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ और निवेश कंपनियों के एक समूह ने ओपनएआई को नियंत्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए बोली लगाने की घोषणा की। मस्क ने बाद में कहा कि चैटजीपीटी विनिर्माता ओपनएआई यदि खुद को लाभ के लिए कार्यरत कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है वह इसे खरीदने की अपनी पेशकश वापस ले लेंगे।

मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर एक दस्तावेज में कहा, "अगर ओपनएआई का बोर्ड यह तय करता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे लाभ के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।" वकीलों की ओर से कहा गया कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्य किसी बाहरी खरीदार से प्राप्त करना होगा। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement