Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Pistol business difficult in Canada: अब कनाडा में पिस्तौल खरीदना, बेचना और ट्रांसफर करना होगा अवैध, सरकार ने पेश किया विधेयक

Pistol business difficult in Canada: अब कनाडा में पिस्तौल खरीदना, बेचना और ट्रांसफर करना होगा अवैध, सरकार ने पेश किया विधेयक

Pistol business difficult in Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने पिस्तौल के आयात, खरीद या बिक्री को सीमित करने संबंधी एक विधेयक सोमवार को पेश किया। ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं।’’ इस कानून से निजी मालिकाना हक वाली पिस्तौलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published : May 31, 2022 10:52 IST
Now Illegal to buy, sell and transfer pistols in Canada- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Now Illegal to buy, sell and transfer pistols in Canada

Highlights

  • अब कनाडा में पिस्तौल खरीदना, बेचना और ट्रांसफर करना होगा अवैध
  • हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं: जस्टिन ट्रूडो
  • कनाडा में बंदूक का स्वामित्व अधिकार नहीं, बल्कि विशेषाधिकार है: ब्लेयर

Pistol business difficult in Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने पिस्तौल के आयात, खरीद या बिक्री को सीमित करने संबंधी एक विधेयक सोमवार को पेश किया। ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं।’’ इस कानून से निजी मालिकाना हक वाली पिस्तौलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कनाडा में कहीं भी पिस्तौल खरीदना, बेचना, स्थानांतरित करना या आयात करना अवैध होगा।’’ 

अमेरिका में हुईं गोलीबारी की घटनाओं के बाद लिया फैसला

कनाडा में 1,500 प्रकार की सैन्य-शैली के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने और एक अनिवार्य वापसी खरीद कार्यक्रम की पेशकश करने की योजना पहले से ही है, जो वर्ष के अंत में शुरू होगी। ट्रूडो सख्त बंदूक कानून बनाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे, लेकिन नए कदमों की शुरुआत इस महीने अमेरिका के उवाल्डे, टेक्सास और बफेलो में हुईं गोलीबारी की घटनाओं के बाद हुई। आपातकालीन तैयारी मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि कनाडा अमेरिका से बहुत अलग है। 

कनाडा में बंदूक का स्वामित्व अधिकार नहीं

ब्लेयर ने कहा, ‘‘कनाडा में बंदूक का स्वामित्व अधिकार नहीं, बल्कि विशेषाधिकार है। यह सिद्धांत कनाडा को दुनिया के कई अन्य देशों, विशेष रूप से दक्षिण में हमारे सहयोगियों और मित्रों से अलग करता है। कनाडा में बंदूकें केवल शिकार और खेल के लिए उपयोग की जाती हैं।’’ बंदूकों तक आसान पहुंच नहीं होने के कारण कनाडा में अमेरिका की तुलना में हुईं सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं की संख्या कम है, हालांकि अमेरिका की आबादी भी कनाडा की तुलना में कहीं अधिक है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement