Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया पति... 3 घंटे बाद खोला गेट, पत्नी-सास को देख पलंग के नीचे छिप गया

बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया पति... 3 घंटे बाद खोला गेट, पत्नी-सास को देख पलंग के नीचे छिप गया

बिहार के भागलपुर में पति-पत्नी और वो को लेकर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पत्नी और सास ने मिलकर अय्याश पति के घर पर छापा मारा। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 15, 2024 16:50 IST, Updated : May 15, 2024 16:55 IST
bhagalpur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भागलपुर में 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस केस में एक शख्स फरार चल रहा था। उस पर पत्नी को जहर देकर मार डालने की कोशिश का आरोप लगा था। ऐसे में जब उस शख्स की सास ने उसे एक घर के बाहर देखा तो फौरन अपनी बेटी को बताया। बेटी तुरंत वहां पहुंची और काफी देर तक उन्होंने उस फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वो शख्स बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

2018 में हुई थी पहली शादी

दरअसल, पूरा मामला भागलपुर से जुड़ा हैं। यहां संजय बिंद की शादी 2018 में सुलतानगंज थाना के सिमरिया निवासी माला देवी से हुई थी। दोनों को तीन बच्चे भी हुए लेकिन पत्नी माला देवी का आरोप है संजय ने जहर देकर मुझे मारने की कोशिश लेकिन सही वक्त पर इलाज होने पर बच गई। उसके बाद 2019 में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस किया। कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया, लेकिन संजय बिंद सुल्तानगंज से भागकर भागलपुर आ गया। यहां वो किसी महिला के इश्क में पड़ गया और उसके साथ रहने लगा।

सास ने दामाद को पकड़ा

मंगलवार को संजय बिंद की सास इलाज कराने भागलपुर आई थी। उसने अस्पताल के बाहर संजय को देखा तो उसका पीछे किया। वो एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जा घुसा और दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद सास ने फोन कर अपनी बेटी और संजय की पत्नी माला को भी वहां बुला लिया। 3 घंटे तक वो लोग दरवाजा पीटते रहे, लेकिन संजय ने दरवाजा नहीं खोला। तीन घंटे तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, आस पास के लोग भी जुट गए। पत्नी दरवाजा खोलने को लेकर चिल्लाती रही, पीटती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

फिर थक हारकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला तो संजय बिंद पंलग के नीचे छिपा मिला। फ्लैट में दो महिलाएं थी जिसमें से एक भाग निकली। दूसरी गर्भवती महिला को उसकी पत्नी के घर वालों ने पकड़ लिया। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया।

संजय ने कर ली दूसरी शादी!

सास सुलोचना देवी का कहना है कि संजय बिंद ने दूसरी शादी कर ली है, उसकी दूसरी पत्नी भी गर्भवती है। पहली पत्नी से जो तीन बच्चे हैं, उसका पालन पोषण ननिहाल के वाले ही करते हैं।

(रिपोर्ट- अमरजीत कुमार सिंह)

यह भी पढ़ें-

वर्दी मिलते ही पत्नी से बेवफाई, नौकरी के हिसाब से दहेज लाने मायके भेजा और कर ली दूसरी शादी

पल भर में उजड़ा परिवार: चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मां सहित 3 बच्चे जिंदा जले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement