Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पल भर में उजड़ा परिवार: चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मां सहित 3 बच्चे जिंदा जले

पल भर में उजड़ा परिवार: चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मां सहित 3 बच्चे जिंदा जले

बिहार के किशनगंज जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी जद में आकर मां और 3 बच्चों की मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 01, 2024 15:40 IST, Updated : May 01, 2024 15:40 IST
आलाधिकारियों ने मौके...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया

बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली इलाके में एक घर में रसोई गैस के एक सिलेंडर के अचानक फटने के बाद लगी आग में 30 वर्षीय एक महिला और उसके तीन बच्चों की जलकर बुधवार सुबह मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में मृतका का एक भाई और बहन भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां इलाज के दौरान मां और तीन बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में परिवार पूरा उजड़ गया।

जानिए पूरा मामला

बुधवार सुबह 7 बजे करीब महिला चाय बनाने के लिए गई थी। जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाया कि सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मृतकों की पहचान किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिबा के अलावा बच्चों में 8 वर्षीय अनीशा, 4 वर्षीय आरुषि और 5 वर्षीय अनीश के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। मृतका का पति मेरठ में काम करता है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से ही आग लगी है या फिर कोई अन्य वजह है। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामला का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।  

CM नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली इलाके के ननकार गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के अचानक फटने से हुए हादसे में चार लोगों की जान जाने पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

घटनास्थल पर मौजूद भीड़

Image Source : INDIA TV
घटनास्थल पर मौजूद भीड़

LPG सिलेंडर कंपनी को पत्र लिखेगा जिला प्रशासन

किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया, "मैंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन एलपीजी सिलेंडर की कंपनी को भी पत्र लिखेगा, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच की जा सके।" सिंगला ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को कानून के मुताबिक हरसंभव सहायता मुहैया कराएगा।

(रिपोर्ट- राजेश दुबे)

यह भी पढ़ें-

Video: सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका; गाड़ी को पहचान पाना भी मुश्किल

मौत का देखें Live Video, बीड़ी की चिंगारी से दुकान में लगी आग, सिलेंडर में हुआ विस्फोट; 1 की मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement