Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में मुर्दे पी रहे शराब! सासाराम के कब्रिस्तान में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

बिहार में मुर्दे पी रहे शराब! सासाराम के कब्रिस्तान में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

बिहार के सासाराम में मुर्दे शराब पी रहे हैं। हालांकि ये बात व्यवहारिक रूप से संभव तो नहीं है लेकिन जो खबर है, उसे जानकर लोग सवाल ही ऐसा कर रहे हैं। दरअसल सासाराम में कब्र से शराब बरामद हुई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 12, 2025 21:53 IST, Updated : Feb 12, 2025 21:53 IST
 graveyard
Image Source : INDIA TV सासाराम में कब्र से शराब बरामद हुई

सासाराम: बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कब्रिस्तान की कब्र से शराब की बोरी बरामद हुई है। इस बोरो में 50 लीटर से ज्यादा देशी महुआ शराब मिली है। मामला कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान का है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे है कि क्या सासाराम के मुर्दे भी शराब पीते हैं?

क्या है पूरा मामला?

मामला सासाराम अनुमंडल क्षेत्र का है। सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र में शराब को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कब्रिस्तान की कब्र से शराब बरामद हुई है। लगभग 50 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब को दरिगांव थाना की पुलिस ने कब्र से बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ लोग कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब छुपाकर रखे हुए हैं।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो धंधेबाज फरार हो गए। लेकिन छानबीन के दौरान पुरानी कब्र में छिपाकर शराब की बोरी रखी हुई थी। जिसे पुलिस ने निकाल कर जब्त कर लिया। बता दें कि 2 साल पहले भी इस इलाके में कब्रिस्तान से ही शराब बरामद हुई थी। अब फिर से कब्र से शराब मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और मामले में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात धंधेबाजों पर कार्रवाई की बात कह रही है।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है, उसके बावजूद यहां शराब का बरामद होना एक आम बात हो गई है। दरअसल शराब माफिया लोगों तक ब्लैक में शराब पहुंचा रहे हैं और दोगुनी कीमत वसूल कर रहे हैं। ऐसे में शराब पीने वालों को उनकी खुराक लगातार मिल रही है लेकिन पुलिस इन शराब सप्लायर्स पर नकेल नहीं कस पा रही है। ऐसे में पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। (इनपुट: रंजन सिंह राजपूत)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement