Friday, May 03, 2024
Advertisement

बिहार में पवार इफेक्ट, अब नीतीश कुमार 'सावधान', सवर्ण विधायक तो सबसे बुरे फंसे!

राजनीतिक विश्लेषक भी कहते हैं कि जेडीयू के लिए राह आसान नहीं है। जेडीयू के अधिकांश विधायक संशय में हैं। कुछ विधायक जहां क्षेत्र को लेकर भी असमंजस में हैं। वहीं, खास वर्ग का वोट पाने वाले विधायक भी मझधार में हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 04, 2023 21:33 IST
nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार में विपक्ष द्वारा जिस तरह से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) में टूट को लेकर बयानबाजी हो रही है, उससे कई तरह की आशंकाओं को बल मिला है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहले पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों और अब सांसदों से एक-एक कर मिल रहे हैं। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे-वैसे महागठबंधन में जेडीयू के सवर्ण विधायकों की चिंता बढ़ रही है।

दरअसल, जेडीयू के अधिकांश विधायक ऐसे हैं, जो राजद प्रत्याशी के खिलाफ NDA के वोट की बदौलत जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें सवर्ण विधायक मझधार में फंसे नजर आ रहे हैं। माना जाता है कि बिहार में बहुत कम सवर्ण मतदाता राजद के समर्थक हैं। ये विधायक दबी जुबान यह स्वीकार भी करते हैं कि सत्ता में बने रहने को लेकर अभी भले साथ हैं पर जब चुनाव में जाएंगे तो उनकी असल जरुरत यानी एनडीए वोट बैंक की होगी।

जेडीयू के एक विधायक नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि जेडीयू, राजद के जंगलराज के ही खिलाफ सत्ता तक पहुंची थी। ऐसे में किस मुंह से हम उसी राजद के साथ होकर वोट मांगने जाएंगे। कई विधायकों को जातीय समीकरण बिदकने का भी डर सता रहा है। जेडीयू के नेता भी मानते हैं कि राजद के साथ चुनावी मैदान में उतरना आसान नहीं है। हालांकि, जेडीयू के एक नेता यह भी कहते हैं कि राजद के साथ पहले एक चुनाव लड़ा गया है और मतदाताओ का समर्थन भी मिला था।

यह भी पढ़ें-

इधर, राजनीतिक विश्लेषक अजय कुमार भी कहते हैं कि जेडीयू के लिए राह आसान नहीं है। जेडीयू के अधिकांश विधायक संशय में हैं। कुछ विधायक जहां क्षेत्र को लेकर भी असमंजस में हैं। वहीं, खास वर्ग का वोट पाने वाले विधायक भी मझधार में हैं।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement