Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'बूढ़े पीएम 75 की उम्र में भी तीसरा टर्म चाहते हैं', मीसा भारती के बयान पर भड़की जदयू-भाजपा

'बूढ़े पीएम 75 की उम्र में भी तीसरा टर्म चाहते हैं', मीसा भारती के बयान पर भड़की जदयू-भाजपा

पीएम मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर भाजपा और जदयू दोनों ही दलों ने आपत्ति जाहिर की है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि क्या मीसा भारती अपने पिता के बारे में भी इसी तरह बोलती हैं?

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 03, 2024 07:58 am IST, Updated : May 03, 2024 02:58 pm IST
मीसा भारती का विवादित बयान। - India TV Hindi
Image Source : PTI मीसा भारती का विवादित बयान।

लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है जिससे भाजपा और जदयू दोनों ही मीसा पर हमलावर हो गए हैं। मीसा भारती ने पीएम मोदी को बूढ़ा कहकर कटाक्ष किया है। मीसा ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की है। अब भाजपा और जदयू ने सवाल किया है कि क्या मीसा अपने पिता के बारे में भी इसी तरह से बोलती हैं।

क्या कहा मीसा भारती ने?

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के प्रचार के दौरान मीसा ने अग्निवीर योजना को लेकर एनडीए की सरकार पर निशाना साधा था। मीसा ने कहा कि इस सरकार ने 10 साल में क्या किया? यह अग्निवीर योजना लेकर आई। देश के लिए लड़ने वाले युवाओं को 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, हमारे पास एक बूढ़े प्रधानमंत्री हैं जो 75 साल की उम्र में भी लगातार तीसरा कार्यकाल चाहते हैं।

भाजपा-जदयू भड़की

पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर अब भाजपा और जदयू दोनों ने ही मीसा भारती पर पलटवार किया है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मीसा को कहा कि पीएम मोदी लालू जी से बहुत छोटे हैं । किसी को बूढा बताते हुए कम से कम उन्हें ध्यान रखना चाहिए वे किसका अपमान कर रही हैं। वहीं, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि क्या मीसा भारती अपने पिता के बारे में भी इसी तरह बोलती हैं?

पाटलिपुत्र में रामकृपाल vs मीसा

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। मीसा भारती का मुकाबला इस सीट पर वर्तमान सांसद राम कृपाल यादव से होना है। राम कृपाल कभी लालू यादव के खास हुआ करते थे। हालांकि, वह 2014 में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से मीसा को पराजित किया है। जदयू का कहना है कि मीसा सबक सीखेंगी। राम का आशीर्वाद राम कृपाल के साथ है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान 6 कंपनियों में डायरेक्टर, दो कारों के मालिक, चुनावी हलफनामे में बताया कितनी है संपत्ति


Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करेगी भाजपा! केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement