Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lok Sabha Election 2024: 'मेरा दर्द कुछ भी नहीं', तेजस्वी यादव ने RJD की पोस्ट पर किया रिप्लाई; जानें क्यों लिखी ये बात

Lok Sabha Election 2024: 'मेरा दर्द कुछ भी नहीं', तेजस्वी यादव ने RJD की पोस्ट पर किया रिप्लाई; जानें क्यों लिखी ये बात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर आरजेडी की एक पोस्ट पर रिप्लाई किया है। दरअसल, आरजेडी की पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें कुछ कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को सहारा देकर नीचे उतार रहे हैं। इसी पोस्ट पर उन्होंने रिप्लाई किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 04, 2024 10:48 IST, Updated : May 04, 2024 10:48 IST
तेजस्वी यादव ने RJD की पोस्ट पर किया रिप्लाई।- India TV Hindi
Image Source : PTI तेजस्वी यादव ने RJD की पोस्ट पर किया रिप्लाई।

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। वहीं दो चरणों के चुनाव के बाद भी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को दर्द की वजह से परेशान दिखे। एक वीडियो में कार्यकर्ता उन्हें मंच से नीचे उतारते हुए दिखे। आरजेडी के एक्स अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया गया है। शनिवार को उन्होंने बताया कि उनकी कमर में दर्द है जो बढ़ गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरा यह दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ के आगे कुछ भी नहीं है, जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है।

'मैं अपने दर्द को भूल जाता हूं'

तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है। एक्स पर उन्होंने लिखा है कि 'महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है। आराम के अभाव एवं निरंतर यात्रा के कारण दो हफ़्ते से कमर में हल्का दर्द था, दो दिन से अचानक बढ़ गया। लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे कुछ भी नहीं है जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है। मैं अपने दर्द को भूल जाता हूँ जब देखता हूँ कैसे गरीब माताओं-बहनों को महंगाई के कारण रसोई चलाने में भारी पीड़ा का अनुभव होता है। किसान भाइयों को सिंचाई के साधन व फसल का उचित दाम नहीं मिलने तथा संसाधनों के अभाव एवं रोजी-रोटी के लिए लाखों साथियों के पलायन का कष्ट देखता हूँ तो मुझे मेरा दर्द महसूस भी नहीं होता।'

'रुकना मेरे खून में नहीं'

आगे उन्होंने लिखा है कि 'छात्र को पीड़ा है क्यूँकि उन्हें अच्छी पढ़ाई नहीं मिल पा रही। बिहार के मेरे बुज़र्गों की पीड़ा है कि उन्हें अच्छी दवाई नहीं मिल पा रही, थाना और ब्लॉक के भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। हर वर्ग को पीड़ा है क्यूंकि उनके अधिकार, उनका न्याय उन्हें नहीं मिल पा रहा है। मैं इन सबों की तकलीफ़ में अपने आप को सांझीदार मानता हूं। बिहार में NDA सरकार से जनता त्रस्त है। ऐसे में यदि मैंने अपनीं पीड़ा की चिंता की और ये कदम रुक गए तो फिर लोगों की उम्मीदें भी बुझ जाएगीं तथा महंगाई, तानाशाही, अत्याचार और अन्याय की आग में बिहार झुलसता रहेगा। इसलिए मैंने तय किया है कि भले ही बाधा कितनी हो, भले ही दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है। लक्ष्य की प्राप्ति तक चलते जाना है, बढ़ते जाना है, जीतते जाना है जीताते जाना है। लक्ष्य प्राप्त किए बिना रुकना मेरे खून में नहीं है।'

यह भी पढ़ें- 

किशोर और युवती ने एक ही दुपट्टे से मौत को लगाया गले, पेड़ पर लटकता मिला शव

प्रेम विवाह से नाराज युवती के घर वालों ने युवक का अपहरण कर की मारपीट, काटी नाक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement