Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में 6 आईएएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कौन सा विभाग मिला

छत्तीसगढ़ में 6 आईएएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कौन सा विभाग मिला

1997 बैच की अधिकारी निहारिका बारिक को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान ठाकुर प्यारेलाल का महानिदेशक बनाया गया है। यह उनका अतिरिक्त प्रभार है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Aug 31, 2024 15:03 IST, Updated : Aug 31, 2024 15:03 IST
Transfer- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आईएएस तबादला

छत्तीसगढ़ में सरकार ने शुक्रवार (30 अगस्त) को छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। देर जारी आदेश में 2007 बैच के हिमशिखर गुप्ता को गृह एवं जेल विभाग का सचिव बनाया गया है। हिमशिखर फिलहाल खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव हैं। उन्हें गृह एवं जेल विभाग सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 1997 बैच की अधिकारी निहारिका बारिक को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान ठाकुर प्यारेलाल का महानिदेशक बनाया गया है। यह उनका अतिरिक्त प्रभार है। निहारिका के पास भी पहले से ही प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी है। उनके पास विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी पहले से है।

2006 बैच के अधिकारी डॉ. सीआर प्रसन्ना को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके पास सचिव, सहकारिता विभाग का प्रभार पहले से था और अभी भी उनके पास यह जिम्मेदारी है। हालांकि, उन्हें राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान ठाकुर प्यारेलाल के महानिदेशक और जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

चंदन कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी

2011 बैच के अधिकारी चंदन कुमार को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वह वित्त विभाग के विशेष सचिव हैं। उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार पहले से था। अब उन्हें खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग का नियंत्रक बनाया गया है। 2013 बैच के अधिकारी राजेंद्र कुमार कटारा पहले से राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के संचालक थे और उनके पास राज्य साक्षरता मिशन, मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

2014 बैच के अधिकारी कुलदीप शर्मा को प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम एवं अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं के पद से रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं के पद पर नियुक्त किया गया है। यह अस्थायी नियुक्ति है, जो आगामी आदेश तक मान्य रहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement