Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. भागलपुर पुलिस लाइन में शख्स ने महिला सिपाही, बच्चे और मां की हत्या, फिर खुद की भी ले ली जान

भागलपुर पुलिस लाइन में शख्स ने महिला सिपाही, बच्चे और मां की हत्या, फिर खुद की भी ले ली जान

भागलपुर पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में 5 लोगों की संदिग्ध हालत में शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि मृतक सिपाही के पति ने खुद ही अपने परिवार की हत्या की है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 13, 2024 11:30 IST, Updated : Aug 13, 2024 11:50 IST
मृतक सिपाही नीतू- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक सिपाही नीतू

भागलपुर पुलिस लाइन में 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के मामले से सनसनी फैली हुई है। पुलिस लाइन के क्वार्टर से एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्यों की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद हैं।

पत्नी, बच्चे और मां की हत्या करके कर ली खुदकुशी

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात को स्वीकारा है। चर्चा है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर युवक खुद फंदे से लटक गया।  पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

चारों का गला रेता गया- डीआईजी

भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है, चारों का गला रेता गया है। वहीं, नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है। उन्होंने आगे बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की है। आसपास के पुलिसकर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। कल शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि ये घटना कल्पना से परे है।

(इनपुट- सुशील कुमार)

ये भी पढ़ें:

बिहार में थानेदार का खेल हो गया फेल! आधी रात को नई स्कॉर्पियो में पकड़ी थी शराब, सुबह हो गई पुरानी, जानें क्या है मामला

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement