Thursday, April 18, 2024
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नीरा राडिया को 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में किया तलब

पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच की थी, जिसमें पाया गया कि नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च की होल्डिंग कंपनी है और 93 परसेंट शेयर इसी के है।

Atul Bhatia Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published on: October 19, 2021 19:03 IST
Delhi Police, Delhi Police Nira Radia, Nira Radia 300 Crore Rupees, Nira Radia Yes Bank Case- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE दिल्ली पुलिस ने लॉबिस्ट नीरा राडिया को 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लॉबिस्ट नीरा राडिया और उसकी बहन को 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, पुलिस ने ठगी के इस मामले में 3 आरोपियों यतीश बहाल, सतीश कुमार नरूला और राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद नीरा राडिया का नाम सामने आया था।

आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर. के. सिंह के मुताबिक, राजीव कुमार नाम के शख्स ने नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी नयाती हेल्थ केयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशकों जिनमे नीरा राडिया, उसकी बहन करुणा मेनन, यतीश बहाल, सतीश कुमार नरूला के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक, इन कंपनियों का दफ्तर खानपुर इलाके में है और इसका नाम पहले OSL हेल्थकेयर था। इनका मकसद गुरुग्राम में एक अस्पताल बनाने का था। इस अस्पताल में 49 परसेंट शेयर शिकायतकर्ता के थे,जबकि 51 परसेंट शेयर इन कंपनियों से जुड़े चर्चित मिश्रा और चंदन मिश्र के थे।

शिकायत के मुताबिक, दोनों में विम्हांस नाम से अस्पताल खोलने के लिए करार हो गया। शिकायतकर्ता से ये भी वादा किया गया कि हर महीने 30 लाख रुपए उसकी प्रोफेशनल फीस के तौर पर उसे दिए जाएंगे। अस्पताल के निर्माण के दौरान OSL हेल्थकेयर के लोगों ने पैसे की कमी का हवाला देते हुए अपने 51 प्रतिशत शेयर, नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिए। ये कंपनी नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी हुई थी। ये डील 99 करोड़ रुपये में हुई। इसके बाद इन कम्पनियों के लोग सारे फैसले खुद लेने लगे और अस्पताल के निर्माण के लिए यस बैंक से 312 करोड़ रुपये का लोन ले लिया, लेकिन वहां पर इस पैसे का उपयोग निर्माण कार्य में नहीं किया गया।

एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि शिकायतकर्ता की प्रोफेशनल फीस 15 करोड़ 28 लाख रुपये भी नहीं दी गई और उसके शेयर 49 परसेंट से करीब 6 परसेंट कर दिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च की होल्डिंग कंपनी है और 93 परसेंट शेयर इसी के है। इस कंपनी की मुख्य प्रमोटर नीरा राडिया पाई गई। इस कंपनी ने 312 करोड़ का लोन लेने के बाद उसमें से 208 करोड़ रुपये अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।

ये डमी खाता राहुल सिंह यादव नाम के शख्स ने इन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए खोला था। जांच में ये भी जानकारी मिली कि यतीश वहाल और एस के नरूला, अहुलवालिया कंस्ट्रक्शन कम्पनी से जुड़े हुए थे। पुलिस ने 14 अक्टूबर को छापेमारी के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नीरा राडिया और उसकी बहन करुणा मेनन को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement