Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी: प्रॉपर्टी डीलर ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी दी दर्दनाक मौत, वजह चौंका देगी

यूपी: प्रॉपर्टी डीलर ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी दी दर्दनाक मौत, वजह चौंका देगी

गाजियाबाद में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना से सनसनी मच गई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 16, 2025 02:08 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 02:08 pm IST
पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड- India TV Hindi
पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड

गाजियाबाद: एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर कैंसर से पीड़ित था। उसके पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। पूरी घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी इलाके की है। सिहानी में रहने वाले 46 साल के प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी पत्नी नीशू त्यागी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग ऊपर के कमरे में थे।

इस वजह से ले ली जान

गोली की आवाज सुनकर जबतक परिवार के लोग नीचे आते तबतक दोनों की मौत हो गई थी। हत्या और आत्महत्या के इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिसका उसके घरवालों को पता नहीं है। वह नहीं चाहता कि उसके  इलाज पर पैसे खर्च हों, इसलिए वह  ख़ुद की और पत्नी की जान ले रहा है। पुलिस फिलहाल सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।

 

पति ने की थी पत्नी की हत्या

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पिछले दिनों एक शख्स ने अवैध संबध के शक में हथौड़े से पीट पीटकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी। अवैध संबंध को लेकर आरोपी पति और मृतक पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। मृतका की पहचान 42 साल की आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर है। हत्या के बाद पुलिस ने हैदर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह बेरोजगार था।

(गाजियाबद से जुबैर अख्तर की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement