Friday, March 29, 2024
Advertisement

दोस्त को 'गंजा' कहना पड़ा भारी, जान गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत

पुलिस ने बताया कि, दोनों युवक बचपन के दोस्त थे और अक्सर साथ ही रहा करते थे। वे दोनों एक समारोह में शामिल होने भी साथ ही आए थे, जहां खाना खाने के दौरान मृतक ने आरोपी को गंजा कह दिया, जिसके बाद उसने उसे छत से धक्का देकर नीचे गिर दिया।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: November 27, 2022 17:25 IST
दोस्त को 'गंजा' कहना पड़ा भारी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दोस्त को 'गंजा' कहना पड़ा भारी

आपक शायद कोई ऐसे दोस्त हो जिसके सर पर कम बाल हों। और शायद आपने कभी उसे गंजा कहकर भी बुलाया हो और शायद उसे गुस्सा भी आया हो। ऐसा अक्सर होता है। यकीन उत्तर प्रदेश के हरदोई में अपने एक दोस्त को गंजा कहना युवक को भारी पड़ गया। उसे गंजा कहने की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। 

मामला उत्तर प्रदेश एक हरदोई जिले की है। यहां एक सुनील कुमार नामक एक युवक ने अपने एक दोस्त को गंजा कह दिया। जिससे अवनीश कुमार को को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्त को छत से नीचे धक्का दे दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एक समारोह में शामिल होने साथ ही आए थे दोनों युवक 

घटना के बारे में बताते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुनील और अविनाश मोटरसाइकिल से एक साथ समारोह में पहुंचे थे और वहां खाना खा रहे थे, तभी सुनील ने अविनाश को गंजा कहा। इससे नाराज अविनाश ने कथित तौर पर अपने दोस्त को छत से फेंक दिया। जिस वजह से सुनील बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद अविनाश ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वहां मजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

बचपन के दोस्त थे मृतक और आरोपी युवक 

पुलिस ने बताया कि अविनाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि अविनाश और सुनील बचपन के दोस्त थे और अक्सर साथ ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि, पूछताछ के दौरान अविनाश ने कहा कि उसने सुनील को गुस्से में आकार इमारत से फेंक दिया, उसको मारने का कोई इरादा नहीं था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement