Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शरद रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसा दिया

दिल्ली: मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शरद रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसा दिया

आप नेता आतिशी सिंह ने कहा कि घोटाले का पैसा कहां गया? ये सवाल सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी से रिकवरी को लेकर पूछा है। शरद रेड्डी ने दबाव के बाद बयान बदला है। शरद ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसा दिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 23, 2024 10:10 IST, Updated : Mar 23, 2024 11:22 IST
Aam Aadmi Party - India TV Hindi
Image Source : AAM AADMI PARTY आतिशी सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के तथाकथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले में पिछले दो साल से सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। इन दो सालों में एक सवाल बार-बार सामने आया है- मनी ट्रेल कहां है ? पैसा कहां गया? आप के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई रकम बरामद नहीं हुई। दो दिन पहले सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो था शरद चंद्र रेड्डी।'

शरद ने महीनों जेल में रहने के बाद बयान बदला और उन्हें जमानत मिल गई 

आतिशी ने कहा, 'शरद अरबिंदो फार्मा के मालिक हैं। उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिले या बात नहीं की और उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है। जैसे ही उन्होंने ये कहा, उसके अगले दिन उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे उत्पाद नीति मामले पर बात की। उनके इतना कहते ही उन्हें जमानत दे दी गई। लेकिन सवाल ये है कि पैसा कहां है? पैसे का रास्ता कहां है? शरद रेड्डी बताए कि मनी ट्रेल का पैसा कहां गया? '

शराब का पैसा बीजेपी के खाते में गया: आप

आप ने कहा कि शरद रेड्डी ने बीजेपी को पैसा दिया। उसने अरविंदो फॉर्मेसी के जरिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को चंदा दिया। गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड दिए गए हैं। आतिशी ने कहा कि शराब कारोबारियों का पैसा बीजेपी के खाते में गया। ईडी को बीजेपी को आरोपी बनाना चाहिए।

आतिशी ने कहा कि एक सवाल बार बार उठा कि मनी ट्रेल कहां है? मनी ट्रेल का एक भी पैसा नहीं मिला। किसी के पास एक रुपया भी नहीं मिला। घोटाले का पैसा गया कहां? ये सवाल तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी से रिकवरी को लेकर पूछा है।

ये भी पढ़ें:

जिला अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई का VIDEO वायरल, युवक को गिराकर लात-जूतों से पीटा, डीएम ने जांच के आदेश दिए

JNU छात्र संघ चुनाव में टूटा 12 साल का रिकॉर्ड, कुल 73 फीसदी वोट पड़े

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement