Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. काम की खबर: आज और कल दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल, जानें कारण

काम की खबर: आज और कल दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल, जानें कारण

देश की राजधानी दिल्ली में आज और कल ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल है। इस कारण आम लोगों को परिवहन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं हड़ताल का कारण।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 21, 2024 23:50 IST, Updated : Aug 22, 2024 8:09 IST
दिल्ली में रहेगी ऑटो-टैक्सी की हड़ताल।- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में रहेगी ऑटो-टैक्सी की हड़ताल।

दिल्ली के लोगों को आज और कल 2 दिनों तक ट्रांसपोर्ट की समस्या से जूझना पड़ सकता है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ऑटो और टैक्सी चालक संघ ने 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, 15 से अधिक यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल के कारण दिल्ली की सड़कों से लाखों की संख्या में गाड़ियों के गायब रहने की संभावना है कि जिससे आम लोगों को परिवहन में समस्या हो सकती है। 

क्यों हो रही है हड़ताल?

ऑटो और टैक्सी चालक यूनियनों की हड़ताल का कारण ऐप-आधारित कैब सेवाओं से उनकी आजीविका पर पड़ने वाले असर को बताया जा रहा है। ऑटो और टैक्सी चालकों का तर्क है कि ऐप-आधारित कैब सेवाओं के कारण उनकी कमाई काफी कम हो गई है। चालकों का कहना है कि  न तो केंद्र और न ही राज्य सरकारों ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कोई कार्रवाई की है।

ओला और उबर जैसी कंपनियों के खिलाफ रोष

दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने कहा है कि हम कई सालों से ओला और उबर जैसी कंपनियों के बारे में सरकारों और विभागों को लिख रहे हैं, लेकिन कोई नहीं सुनता है। ये कंपनियां अपना पक्ष रखती हैं और सरकार अपना पक्ष रखती है। ये बिजनेस डोनेशन के खेल के रूप में संचालित होते हैं, जिसमें सरकार भी शामिल है। हम इस खेल को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। 

चालकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है- यूनियन

ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष ने कहा है कि चालकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है या छीन लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राइवेट ओला और उबर टैक्सियां तस्करी और शराब व नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए हम हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 और 23 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में सभी ऑटो और टैक्सी सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। 

ये भी पढ़ें- बैठक में हुई देरी के विरोध में MCD में जबरदस्त हंगामा, कई पार्षदों को महापौर ने किया सस्पेंड

मंकीपॉक्स को लेकर सरकार अलर्ट, AIIMS दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी; जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement