Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के बाटला हाउस में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

दिल्ली के बाटला हाउस में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

बाटला हाउस के मुरादी रोड पर बुडलोजर चलाने की तैयारी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कल रात से ही इन इलाकों में बैरिकेडिंग शुरू कर दी थी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 18, 2025 11:18 IST, Updated : Jun 18, 2025 12:27 IST
दिल्ली के बाटला हाउस में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की तैयारी, प्रशासन अलर्ट
Image Source : PTI दिल्ली के बाटला हाउस में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में बाटला हाउस में आज अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल सकता है। बाटला हाउस के मुरादी रोड पर बुडलोजर चलाने की तैयारी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कल रात से ही इन इलाकों में बैरिकेडिंग शुरू कर दी थी। DDA ने जिन मकानों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया था, वो अब पूरी तरह से खाली हो रहें हैं। लोग अपने-अपने सामान लेकर दूसरे जगह शिफ्ट हो रहे हैं। 16 जून को अशोक विहार के जेलर वाले बाग में सैकड़ों अवैध झुग्गियों को गिराया गया था।

2.8 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण 

बटला हाउस इलाके के मुरादी रोड में डिमोलिशन को लेकर पुलिस ने बैरिकेडिंग की तैयारी की है। मुरादी रोड पर नोटिस चिपकाया गया था। कोर्ट की तरफ से मिली रोक के बाद उन प्रॉपर्टी को छोड़कर बाकी प्रॉपर्टी को डिमोलिश किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी कर रही है। DDA ने 52 प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस जारी किया था जिसमें कई लोग कोर्ट चले गए तो 32 प्रॉपर्टी पर हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 प्रॉपर्टी के खिलाफ एक्शन देखने को मिल सकता है। मुरादी रोड पर कुल 34 बीघा जमीन है। DDA का कहना है कि इनमें से 2.8 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है।

गोकलपुरी में चला बुलडोजर

उधर, गोकलपुरी इलाके में लोनी रोड पर झुग्गियों को हटाने का अभियान चल रहा है। पुलिस प्रशासन की निगरानी में झुग्गियों को हटाया गया।  जानकारी के मुताबिक गोकुलपुरी में बुलडोजर चलाकर कम से कम 30 झुग्गियों को हटा दिया गया। गोकुलपुरी के लोनी गोलचक्कर के पास पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और अवैध रूप के कब्जा कर बनाई गई झुग्गियों को हटा दिया। यहां 30 से ज्यादा झुग्गियों को हटाया गया है। इस झुग्गियों में रहनेवाले लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement