Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आम आदमी पार्टी में शुरू हुई बगावत, हरि नगर विधायक ने निर्दलीय पर्चा भरा, बोलीं-'बिना बताए टिकट काटा'

आम आदमी पार्टी में शुरू हुई बगावत, हरि नगर विधायक ने निर्दलीय पर्चा भरा, बोलीं-'बिना बताए टिकट काटा'

राजकुमारी ढिल्लों ने कहा कि उन्हें कुछ बताए बिना ही उनका टिकट काट दिया गया। उनकी जगह सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 17, 2025 21:11 IST, Updated : Jan 17, 2025 21:11 IST
Rajkumari Dhillon
Image Source : X/RAJKUMARIDHILLON निर्दलीय पर्चा भरते हुए राजकुमारी ढिल्लों

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पूरी हो चुकी है और जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला, उनके अंदर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। हरि नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कुछ बताए बिना ही उनका टिकट काट दिया गया। आम आदमी पार्टी की नेता राजकुमारी ढिल्लों हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हैं। उन्होंने शुक्रवार को आगामी दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी टिकट से वंचित होने पर अपनी निराशा व्यक्त की।

राजकुमारी ढिल्लों को 15 दिसंबर के दिन हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था। हालांकि, 15 जनवरी को, उनकी जगह सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया।

राजकुमारी ढिल्लों का बयान

ढिल्लों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे 15 दिसंबर को टिकट दिया गया था, इसके तुरंत बाद मैंने पार्टी के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में मुझे एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से मेरी जगह सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन बिना किसी स्पष्टीकरण के उन्हें बदल दिया गया। उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। मुझे अपना दिमाग साफ करने के लिए कुछ समय चाहिए। लेकिन मैं जनता के सुझाए रास्ते पर चलूंगी।" हालांकि, उन्होंने बाद में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।

ढिल्लों का पोस्ट

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने के बाद राजकुमारी ने पोस्ट किया "निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा भरा। सीता रोई थी तो लंका जलकर भस्म हो गई, द्रौपदी रोई थी तो कौरवों का नाश हो गया। आज हरीनगर की बुआ रो रही है, और अब तुम्हारा भी नाश तय है, केजरीवाल! ऐन मौके पर मेरी टिकट काटकर केजरीवाल सरकार ने न केवल मेरे साथ बल्कि हरीनगर विधानसभा की पूरी जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर उस महिला की लड़ाई है जिसे भ्रष्ट राजनीति के चलते अपमान सहना पड़ता है। आप सभी हरीनगर विधानसभा वासियों के आदेश का सम्मान करते हुए, आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक महिला के अपमान का बदला अब जनता लेगी, और ये लड़ाई अब सिर्फ मेरी नहीं, पूरे हरीनगर विधानसभा की है। आपका आशीर्वाद और समर्थन ही मेरी ताकत है। अब फैसला जनता के हाथों में है। काम की पहचान है, राजकुमारी ढिल्लो नाम है।" उन्होंने यह भी बताया कि अभी उनका चुनाव चिन्ह आना बाकी है।

तजिंदर बग्गा को हराकर विधायक बनीं थीं ढिल्लों

ढिल्लों 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गईं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तजिंदर बग्गा को हराया। आम आदमी पार्टी ने नरेला सीट पर दिनेश भारद्वाज की जगह निवर्तमान विधायक शरद चौहान को टिकट दिया है। आप सूत्रों ने पहले दावा किया था कि चुनाव प्रचार से मिली जमीनी रिपोर्ट और उम्मीदवारों की संभावनाओं के आधार पर यह बदलाव किया गया है। (इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement