Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Chunav Manch: इंडिया टीवी के खास शो चुनाव मंच में पहुंचे मनीष सिसोदिया, जानें क्या कुछ बोले

Chunav Manch: इंडिया टीवी के खास शो चुनाव मंच में पहुंचे मनीष सिसोदिया, जानें क्या कुछ बोले

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच इंडिया टीवी द्वारा खास शो चुनाव मंच का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे मेहमान बने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 25, 2025 13:11 IST, Updated : Jan 25, 2025 14:07 IST
delhi assembly elections 2025 Manish Sisodia in chunav manch know what he said
Image Source : INDIA TV चुनाव मंच में पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम चुनाव मंच में हमारे मेहमान बने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। चुनाव मंच में पहुंचे मनीष सिसोदिया ने अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। मनीष सिसोदिया ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा तो एक विपक्षी पार्टी है। जो भी विपक्ष के बारे में झूठ कहने की जरूरत है वो तो कहेंगे। इसकी चिंता मैं नहीं करता। भाजपा क्या कहती है कि वो जरूरी है। जनता अगर ये महसूस करती है कि अरविंद केजरीवाल पर एक और बार भरोसा करने की जरूरत है तो हमारे लिए ये सबसे बड़ी बात है।

मनीष सिसोदिया ने बताया जेल से निकलने में क्यों लगे 17 महीने

उन्होंने कहा कि जब मैं जब मैं जंतर-मंतर पर तिरंगा लेकर चलता था तब भी मेरे उपर धारदार हथियार लेकर चलने का आरोप लगा था। सच्चाई क्या है मैं और मेरे भगवान और जनता जानती है। सच्चाई जो है वह एक न एक दिन सामने आ ही जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला मामला कोर्ट का मामला है और कोर्ट में ही साबित होगा। पता चल जाएगा कि सत्ता में बैठा अहंकारी राजा कैसे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने मेरे मामले पर सुनवाई करते हुए ईडी, सीबीआई को कहा था कि जिस तरीके से केस बनाया गया है, वह 2 सवालों के बाद ही खत्म हो जाएगा। मुझे 17 महीने जेल से निकलने में इसलिए लगे क्योंकि कोर्ट की कुछ मर्यादाएं हैं।

शराब घोटाले पर क्या बोले सिसोदिया

उन्होंने कहा कि मेरे उपर वो धाराएं लगाई गईं जो ड्रग्स फंडिंग का काम करते हुए उनपर लगाई जाती हैं। मेरे घर में, मेरे गांव में ना इन्हें एक आना मिला और ना ही कोई 1 इंच जमीन लगी। देश में ड्रग माफिया के लिए बनाई गई धारा मुझपर लगाई गई। उसमें जमानत मिलने में देरी होती है। कोर्ट को अंत में कहना पड़ा कि मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर निकालो। केवल और केवल मनोहर कहानियों की तरह इस घोटाले को गढ़ा गया है। गुड़गांव में शराब फ्री मिलती रहे और दिल्ली की जनता का टैक्स गायब होता रहे। देश के कई राज्यों में हमारी इसी पॉलिसी को कॉपी किया है। क्योंकि अभी यह मामला कोर्ट में हैं, इसलिए हम इसपर अभी पूरी जानकारी नहीं दे सकते हैं। शराब घोटाला पॉलिसी में कुछ गलती नहीं थी। पंजाब में भी वही पॉलिसी चल रही है। पंजाब को 4 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement