Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में अब 'जेल से चलेगी सरकार', अंदर बैठकर CM केजरीवाल ने जारी किया एक और आदेश

दिल्ली में अब 'जेल से चलेगी सरकार', अंदर बैठकर CM केजरीवाल ने जारी किया एक और आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ईडी हिरासत से अपना पहला आदेश जारी किया था। इसे लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम केजरीवाल ने एक और नया आदेश जारी किया।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 26, 2024 12:59 IST, Updated : Mar 26, 2024 13:03 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की सारी वेलफेयर स्कीम चलती रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद इस संबंध में प्लानिंग सेक्रेटरी निहारिका राय ने एक ऑर्डर जारी किया है। प्लानिंग सेक्रेटरी ने एक नोट जारी कर कहा, "कुछ लोग दिल्ली सरकार की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। मैं पूरी तरह से स्पष्ट करती हूं कि सरकार की सभी वेलफेयर स्कीम लागू रहेंगी।" साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों से दुर्भावनापूर्ण सूचनाओं के झांसे में न आने का आग्रह किया और उनसे "अफवाह फैलाने वालों" से दूर रहने को कहा कहा है।  

मोहल्ला क्लीनिकों के कामकाज पर जारी किया आदेश

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ईडी हिरासत से अपना पहला आदेश जारी किया था। इसे लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम केजरीवाल ने एक और नया आदेश जारी किया। सीएम ने नया आदेश, आम आदमी पार्टी के प्रमुख मोहल्ला क्लीनिकों के सुचारू संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी किया है। आप के सूत्रों ने पुष्टि की कि निर्देश स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है और इसे मुख्यमंत्री ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजा है। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग संभालते हैं।

'अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को लेकर सीएम चिंतित'

सीएम केजरीवाल के निर्देश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा, ''कई अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में दवाओं की उपलब्धता और मुफ्त जांच न होने को लेकर सीएम चिंतित हैं।'' भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल चाहते हैं कि किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए, भले ही वह ईडी की हिरासत में हों। उन्होंने कहा, ''उन्होंने मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया कि दवाएं और जांच दोनों मुफ्त हों और अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद हों।''

केजरीवाल ने आतिशी को दिया था ये निर्देश

इससे पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में रहते हुए पहला आदेश जारी किया था। अपने इस आदेश में सीएम ने जल मंत्री आतिशी को दिल्ली में पानी और सीवेज की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया था। इस बीच ईडी हिरासत से सीएम केजरीवाल की ओर से जारी निर्देशों पर प्रामाणिकता का मुद्दा मंडराने पर कानूनी विशेषज्ञों ने कहा, ''अदालत ने सीएम को आदेश जारी करने की कोई इजाजत नहीं दी है।'' सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नाम पर ये आदेश जारी कर रही है। ईडी की रिमांड के कारण अदालत ने सीएम को कोई भी आदेश जारी करने की अनुमति नहीं दी है।'' उन्होंने कहा, ''ये आदेश किसी काम के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक फायदे के लिए जारी किए जा रहे हैं, जो कानूनी तौर पर गलत हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''अरविंद केजरीवाल अपनी परेशानी को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं ताकि जब कार्रवाई हो तो भाजपा पर आरोप लगाए जा सके।''

BJP ने की जांच और कार्रवाई की मांग

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी की हिरासत से दिल्ली सीएम केजरीवाल द्वारा जारी किए आदेश को अवैध एवं असंवैधानिक बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

21 मार्च को ED ने किया था गिरफ्तार

सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। उन पर शराब नीति से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।

यह भी पढ़ें-

सौरभ भारद्वाज का दावा, अरविंद केजरीवाल ने ED कस्टडी से स्वास्थ मंत्रालय के लिए निर्देश भेजा

दिल्ली में आज AAP कर रही प्रधानमंत्री आवास का घेराव, सुरक्षा कड़ी की गई, धारा 144 लागू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement