Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 30 हजार के पार, बुधवार को 4473 नए केस और 33 की गई जान

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 230269 केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 194516 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन 4839 लोगों की मौत भी हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 16, 2020 19:56 IST
Active Coronavirus cases in Delhi surpasses 30000- India TV Hindi
Image Source : PTI Active Coronavirus cases in Delhi surpasses 30000

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। कुछ दिन पहले तक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 10 हजार के नीचे आ गए थे लेकिन फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं जिस वजह से एक्टिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार शाम तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 30914 दर्ज किए गए हैं। इनमें 4473 मामले एक दिन में ही आए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 230269 केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 194516 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन 4839 लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को ही दिल्ली में कोरोना की वजह से 33 लोगों की मौत हुई है। हालांकि लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं, बुधवार को 3313 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को भी 62593 कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें 7.15 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले हैं। अबतक पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की पहचान के लिए 23 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं और लगभग 10 प्रतिशत लोग इनमें पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना की वजह से दिल्ली में हुई मौतों की दर राष्ट्रीय दर से थोड़ा ज्यादा है, दिल्ली में मृत्युदर 2.1 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 1.7 प्रतिशत है।  

भारत में कोविड-19 के 90,123 मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार

भारत में कोविड-19 के 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,0000 के आंकड़े को पार कर गई। देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 39,42,360 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई। 

भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे। इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था। वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे। देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.63 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 19.84 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 सितम्बर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई। आंकड़ों अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,290 लोगों की मौत हुई है, उनमें सबसे ज्यादा 515 लोग महाराष्ट्र के हैं। 

इसके अलावा कर्नाटक के 216, उत्तर प्रदेश के 113, पंजाब के 90, आंध्र प्रदेश के 69, तमिलनाडु के 68, पश्चिम बंगाल के 59, दिल्ली के 36 लोग शामिल हैं। आंकड़ों अनुसार अभी तक कुल 82,066 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 30,409 लोग महाराष्ट्र के हैं। वहीं तमिलनाडु के 8,502 , कर्नाटक के 7,481, आंध्र प्रदेश के 5,041 , दिल्ली के 4,806 , उत्तर प्रदेश के 4,604, पश्चिम बंगाल के 4,062 , गुजरात के 3,244 , पंजाब के 2,514 और मध्य प्रदेश के 1,820 लोग शामिल हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, '' हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement