Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने ED की टीम को घर में घुसने से रोका, पुलिस ने खुलवाया गेट, सामने आया VIDEO

दिल्ली: ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने ED की टीम को घर में घुसने से रोका, पुलिस ने खुलवाया गेट, सामने आया VIDEO

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक, वक्फ बोर्ड केस में ईडी की टीम ने ये छापा मारा है।

Reported By : Bhaskar Mishra, Sanjay Sah Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 02, 2024 7:29 IST, Updated : Sep 02, 2024 8:26 IST
Amanatullah Khan- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB अमानतुल्लाह खान और ईडी के अधिकारी के बीच बहस

नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी की टीम उनके घर पर रेड मारने के लिए पहुंची है। हालांकि पहले अमानतुल्लाह खान ने ED टीम को घर में घुसने नहीं दिया क्योंकि ईडी के साथ लोकल पुलिस की टीम नहीं थी। फिर लोकल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की टीम ने आकर अमानतुल्लाह का गेट खुलवाया। जिसके बाद ईडी की टीम घर में दाखिल हुई और जांच शुरू की। बता दें कि ED की टीम वक्फ बोर्ड केस में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है। 

संजय सिंह का सामने आया बयान

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है, 'ED की निर्दयता देखिये। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।'

अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा, 'मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।' अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से आवाम की खिदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?

मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया 

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है और एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement