Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने "गलती से" दायर की जमानत याचिका, कोर्ट से कहा- नहीं पता था कि...

श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज दिल्ली की अदालत में पेश हुआ। इस दौरान उसने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की गई है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 17, 2022 20:29 IST
श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब

श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज दिल्ली की अदालत में पेश हुआ। इस दौरान उसने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की गई है। पूनावाला ने अदालत से कहा कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि जमानत याचिका लंबित रहेगी और जब आरोपी वकील से मिल लेगा, तभी यह फैसला होगा कि जमानत याचिका पेश की जाएगी या नहीं। 

जमानत अर्जी दाखिल करने की अनुमति रद्द 

आफताब पूनावाला के हाल में निुक्यत निजी अधिवक्ता एम एस खान ने अपने मुवक्किल से मिलने के लिए समय मांगा है। अदालत ने यह देखते हुए मामले को 22 दिसंबर को आगे की कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि पूनावाला ने एक ईमेल के माध्यम से अदालत को सूचित किया था कि जमानत अर्जी "गलती से" दायर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि खान को जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है। जब आफताब जज के सामने पेश हुआ, तो उन्होंने उससे पूछा कि क्या वह याचिका वापस लेना चाहता है, जिसके बाद आरोपी ने कहा, "मैं चाहूंगा कि वकील मुझसे बात करें और फिर जमानत याचिका वापस ले लें।" 

14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत 
अदालत ने हाल में नियुक्त विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद से भी पूछा कि क्या पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में पेश होने की जरूरत है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। पूनावाला की जमानत याचिका गुरुवार को अदालत में दायर की गई थी। उसकी न्यायिक हिरासत नौ दिसंबर को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement