Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Pariksha Pe Charcha : इस बार नए फॉर्मेट में होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु समेत कई हस्तियां देंगी टिप्स

Pariksha Pe Charcha : इस बार नए फॉर्मेट में होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु समेत कई हस्तियां देंगी टिप्स

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी जो छात्रों को टिप्स देंगी। इस कार्यक्रम का प्रसारण 10 फरवरी को होगा।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Feb 06, 2025 9:35 IST, Updated : Feb 06, 2025 10:18 IST
Pariksha Pe Charcha
Image Source : INDIA TV परीक्षा पे चर्चा

Pariksha Pe Charcha:  इस बार परीक्षा पे चर्चा नए फॉर्मेट में नए अंदाज के साथ होगी। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु, मैरी कॉम जैसी मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम में छात्रों को टिप्स देंगी। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण है। इस साल तीन करोड़ से ज्यादा स्टूडेंस्ट ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

परीक्षा पे चर्चा के नए फॉर्मेट का प्रसारण 10 फरवरी को किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ अलग-अलग क्षेत्रों से हस्तियां परीक्षा के दौरान होनेवाले तनाव को दूर करने का मंत्र देती दिखेंगी। आम तौर पर बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली इस चर्चा में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनावों को दूर भगाने का मंत्र देते दिखते थे। लेकिन इस बार ये हस्तियां भी छात्रों को परीक्षा के लिए तनाव मुक्त रहने का मंत्र देती दिखेंगी।

पीएम मोदी के अलावा ये हस्तियां देंगी छात्रों को टिप्स

  1. सद्गुरु
  2. दीपिका पादुकोण
  3. मैरी कॉम
  4. अवनि लेखरा
  5. रुजुता दिवेकर
  6. सोनाली सभरवाल
  7. विक्रांत मैसी
  8. भूमि पेडनेकर
  9. राधिका गुप्ता

इस बार परीक्षा पे चर्चा ने रजिस्ट्रेशन के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 3.3 करोड़ स्टूडेंट्स, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। इनमें से चुनकर 2500 लोगों को भारत मंडपम में लाइव कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा। फिर इन 2500 में से टॉप 10 ‘लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स’ को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का मौका भी मिलेगा।

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement